हाजीपुर/बिदुपुर : राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत स्थित एक गांव में मकई की खेत से एक सात वर्षीया बच्ची का शव लहूलुहान हालत में पाया गया. शव को देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया होगा फिर साक्ष्य छुपाने की नीयत से गला दबा कर उसकी हत्या […]
हाजीपुर/बिदुपुर : राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत स्थित एक गांव में मकई की खेत से एक सात वर्षीया बच्ची का शव लहूलुहान हालत में पाया गया. शव को देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया होगा फिर साक्ष्य छुपाने की नीयत से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी होगी. घटना की सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर एवं राघोपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना के बाद उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित किया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह जब गांव की कुछ महिलाएं शौच करने के लिए मक्का के खेत में गयीं, तो उक्त बच्ची का शव को देखा. शव देखते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि घटना उस वक्त घटी जब बच्ची अपनी दादी के साथ सो रही थी. दरिंदों ने सोयी अवस्था में ही उसे बिस्तर से उठा लिया और घटना को अंजाम देकर साक्ष्य छुपाने की नीयत से हत्या कर मकई के खेत में शव को फेंक दिया.
ग्रामीणों ने पुलिस को बच्ची का शव कब्जे में लेने से रोका : राघोपुर प्रभारी थानाध्यक्ष ने सशस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की. ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा शव को उठाये जाने से रोक दिया गया. मृतका के दादा आरक्षी अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़े थे. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देने की घटना सामने आयी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि रेप है या फिर गैंग रेप ,प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है जिसमें गांव के ही मिथिलेश दास ,ललन दास एवं अन्य को आरोपित किया गया है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.
सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष राघोपुर