महनार : महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में कालाजार विभाग के कर्मियों एवं विद्यालय के बच्चों ने कालाजार उन्मूलन हेतु जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया. यह रैली महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महनार नगर के विभिन्न वार्डों सहित अन्य जगहों से होते हुए पूरे मार्ग पर ‘स्वच्छता अपनांयेंगे, कालाजार दूर भगाएंगे’ के नारे लगाते रहे. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कालाजार विभाग के कर्मियों ने लोगों को कालाजार को कैसे भगाएं,
इसकी जानकारी जगह-जगह रुक कर देते हुए बताया कि साफ-सफाई एवं स्वच्छता बरतने से कालाजार के मच्छर नहीं पनपेंगे और अपने समाज से कालाजार को उन्मूलित कर पायेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने कालाजार के रोकथाम और इससे बचाओ के बारे में जानकारी दी और इसके लक्षणों को भी समझाया एवं कहा कि यदि कालाजार के लक्षण प्रतीत हो, तो तुरंत कालाजार विभाग से संपर्क स्थापित करे. ताकि तत्काल इलाज से कालाजार से बचा जा सकता है. इस रैली में विद्यालय के बच्चों के अलावे विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार, केयर के ब्लॉक कॉर्डिनेटर कृष्णदेव कुमार, प्रयोगशाला प्रावैधिकी संजीत कुमार, कुंदन कुमार आदि शामिल हुए.