हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के समीप पुलिस ने गश्ती के दौरान बाइक सवार तीन युवक एक देशी पिस्टल एवं तीन गोली के साथ गिरफ्तार किया . जिसे गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया. पूछताछ के दौरान पकड़ा गया युवक में एक शाबिर अली दूसरा मो. राजा एवं तीसरा राकेश कुमार राम सभी मियां टोला के सबलपुर का रहने वाला बताया गया.
जानकारी के अनुसार नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यादव चौक पर विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस की गाड़ी को देख भाग रहे बाइक सवार तीन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने जब पकड़े गये युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से एक देशी पिस्टल एवं तीन गोली बरामद किया गया. जिसे पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.