Advertisement
ईमानदारी की मिसाल : फोन कर लौटाये एक लाख 40 हजार रुपये
सुमोद ने सड़क पर मिले रुपये को उसके मालिक तक पहुंचाया देसरी (हाजीपुर ) : आज के इस जमाने में पैसे को लेकर भाई-भाई में दुश्मनी हो जाती है. गहरी दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है, लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं, जिनकी ईमानदारी को लोग सलाम करते हैं. ऐसे ही ईमानदारी की मिसाल पेश […]
सुमोद ने सड़क पर मिले रुपये को उसके मालिक तक पहुंचाया
देसरी (हाजीपुर ) : आज के इस जमाने में पैसे को लेकर भाई-भाई में दुश्मनी हो जाती है. गहरी दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है, लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं, जिनकी ईमानदारी को लोग सलाम करते हैं. ऐसे ही ईमानदारी की मिसाल पेश की है सहदेई के इब्राहिमपुर श्रीदर्शन निवासी सुमोद कुमार चौधरी ने.
सुमोद ने सड़क पर मिले एक लाख 40 हजार रुपये को उसके असली मालिक तक पहुंचाया. उनकी ईमानदारी की प्रशंसा चारों तरफ हो रही है. संत योगेंद्र शरण नाथ ने सुमोद को ईमानदारी के लिए सम्मानित किया. सुमोद कुमार चौधरी अपनी बहन के घर पटोरी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गये थे. जब वह घर वापस लौट रहे थे तो रास्ते में पेट्रोल पंप के पास सड़क पर एक पॉलीथिन और रुपये गिरे हुए मिले. सुमोद उसे घर लेकर आ गये. घर आकर सुमोद ने जब पॉलीथिन को खोला, तो उसमें रुपये और दो अलग-अलग बैंकों के पासबुक थे. राशि का मिलान किया, तो कुल एक लाख 40 हजार रुपये थे.
उन्होंने इसकी चर्चा घरवालों से की, तो घरवालों ने पैसा चुपचाप रख लेने को कहा. पर सुमोद की आत्मा ने इसे स्वीकार नहीं किया. उसने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पासबुक पर अंकित मोबाइल नंबर पर फोन कर रुपये मिलने की जानकारी दी. मिले हुए रुपये पटोरी थाना क्षेत्र के सुपौल निवासी रंजीत सिंह का थे.
रुपये मिलने की सूचना मिलते ही रंजीत सुमाेद के घर पहुंचे. वहां पर सुमोद ने पूरे रुपये उन्हें लौटा दिये. रंजीत सिंह ने सुमोद की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद देते हुए उपहार दिया. साथ ही गांव के काली मंदिर में चंदा के रूप में 11 सौ रुपये दान दिये. इस बात की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने सुमोद की प्रशंसा की. क्षेत्र में चारों तरफ सुमोद की ईमानदारी की चर्चा हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement