हाजीपुर : राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को मुजफ्फरपुर के मुशहरी ब्लॉक के रौशनपुर एवं रजवाड़ा गांव के बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि भेजी गयी. राहत सामग्री से लदे वाहन को पटेढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया सह चर्चित चिकित्सक डा. उमानंद किशोर उर्फ डॉ. पमपम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
साथ ही उन्होंने युवाओं के इस कार्य को प्रेरणा दायी बताया. संगठन के अध्यक्ष किशलय किशोर ने कहा कि बाढ़ की विभीषिका से पूर्वी और उतरी बिहार के कई जिले बुरी तरह प्रभावित है. पिछले साल भी संगठन की ओर से राघोपुर क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की बढ़चढ़ कर सहायता की गयी थी. अध्यक्ष ने बताया कि भेजी गयी राहत सामग्री में आठ सौ पैकेट सामग्री थी.
जिसमें प्रत्येक पैकेट में एक किलो चूरा, बिस्कुट का पैकेट, गूड़ आदि रख कर भेजे गये है. इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष रविशंकर के अलावा अंशु सिंह, गुरूद्वार सिंह, प्रकाश, गोलू, प्रजीत कुमार, सुभम तिवारी, मुकेश कुमार, कौशल, बाल्मिकी, ह्दय प्रकाश, सज्जन, नितेश एवं अमन सहित अन्य मौजूद रहे.