Advertisement
लालगंज के पार्षद पर फायरिंग
लालगंज : शनिवार की रात लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग के रेपुरा स्थित आभा पैट्रोलियम के समीप लालगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 19 के वार्ड पार्षद दिलीप ठाकुर पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलायी, जिसमें वे बाल-बाल बच गये . घटना तब घटी जब वे लालगंज बाजार के तीनपुलवा चौक स्थित अपनी टायर की […]
लालगंज : शनिवार की रात लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग के रेपुरा स्थित आभा पैट्रोलियम के समीप लालगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 19 के वार्ड पार्षद दिलीप ठाकुर पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलायी, जिसमें वे बाल-बाल बच गये
.
घटना तब घटी जब वे लालगंज बाजार के तीनपुलवा चौक स्थित अपनी टायर की दुकान बंद कर बुलेट से पोझियां गांव स्थित अपने घर जा रहे थे. पीछे से आये पल्सर सवार दो अपराधियों ने, जिन्होंने हेलमेट पहन रखा था, दिलीप ठाकुर की गाड़ी को ओवर टेक कर उन पर गोली चला दी. यह देख उन्होंने अपनी बाइक पेट्रोल पंप की ओर मोड़ दी. तब अपराधियों ने दूसरा फायर भी किया. परंतु दोनों गोलियां दिलीप ठाकुर की बगल से निकल गयीं तथा वे बाल-बाल बच गये.
वहीं फायरिंग के बाद अपराधी हाजीपुर की ओर भाग निकले. घटना से भयभीत श्री ठाकुर को लोगों ने तत्काल लालगंज के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घर ले गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा पेट्रोल पंप कर्मियों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद श्री ठाकुर ने रात्रि 11:00 बजे के करीब घटना से संबंधित आवेदन लालगंज थाने को सौंपा, जिसमें अज्ञात दो बाइक सवारों द्वारा उन पर गोली चलाने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement