अवैध वसूली के विरोध में बाजार रहा बंद
महुआ : महुआ में वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत वार्ड पार्षदों के साथ अन्य लोगों ने बाजार बंद करा जिला प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की. बाजार बंद रहने के कारण दूर दराज से आये लोगों को काफी परेशानी हुई. मिली जानकारी के अनुसार तीन माह […]
महुआ : महुआ में वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत वार्ड पार्षदों के साथ अन्य लोगों ने बाजार बंद करा जिला प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की. बाजार बंद रहने के कारण दूर दराज से आये लोगों को काफी परेशानी हुई. मिली जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर पंचायत के विकास को लेकर बस पड़ाव का टेंडर कराया गया था. जिसके आमदनी से नगर पंचायत की विकास कार्य हो रही थी.
लेकिन जिलाधिकारी द्वारा बस पड़ाव बंदोबस्ती को अवैध करार देते हुए बंद करा दी गई . बस पड़ाव बंद किये जाने के बाद जहां नगर पंचायत में विकास कार्य अवरूद्ध हो रही है वही कुछ लोगों द्वार बाजार के विभिन्न मार्गों पर चलनेवाली गाड़ियों के चालकों से अवैध वसूली की जा रही है. जिसकी शिकायत किये जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा रोक नहीं लगायी जा रही है. इसको लेकर पार्षदों ने सोमवार की शाम मशाल जुलूस निकाल मंगलवार को बाजार बंद करने का घोषणा कर अहले सुबह से ही सड़कों पर उतर दुकान बंद कराने लगे.
बंद कराने वालों में सत्येंद्र कुमार अनिल गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, श्री भगवान चौधरी, मो तौकीर सैफी, मुनेश्वर दास, रविंद्र कुमार रवि,मंजू देवी,रेनू देवी,अरुण सिंह,आशा सिंह,अंजनी कुमार के अलावे मृत्युंजय सिंह, रामाशंकर यादव, दिनेश राय, राजीव यादव आदि लोगों ने बाजार में घूम घूम
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










