हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक के समीप पुलिस ने जुआ खेलते 15 लोगों को गिरफ्तार किया. सभी को गिरफ्तार कर नगर थाने लाया गया. पकड़े गये लोगों में पंकज कुमार, राजेश कुमार, सुधीर कुमार, दशरथ सहनी, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार, राजा सहनी, नागेंद्र सहनी सभी नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला मोहल्ले के बताये गये हैं. वहीं लक्ष्मण महतो, हरिलाल महतो, सुरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार नगर थाना क्षेत्र के रामचौड़ा के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नखास चौक के समीप 15-20 लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची, जहां नखास चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप 15 लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस की गाड़ी को देखते ही सभी भागने लगे, इसके बाद पुलिस ने सभी को धर दबोचा आैर गिरफ्तार कर नगर थाने लाया गया. पूछताछ के बाद सभी को न्यायालय में पेश किया गया और कोर्ट के आदेश के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.