10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने बिस्कुट लदा वाहन लूटा

अरनियां : स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने बिस्कुट लदा पिकअप वैन को लूट लिया. घटना थाना क्षेत्र के अंधराबड़ चौक से पूरब डायवर्सन के निकट बीते बुधवार की देर रात में हुई. लाल रंग की स्काॅर्पियो पर सवार छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराघियों ने पिकअप वैन के चालक को हथियार के बल पर […]

अरनियां : स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने बिस्कुट लदा पिकअप वैन को लूट लिया. घटना थाना क्षेत्र के अंधराबड़ चौक से पूरब डायवर्सन के निकट बीते बुधवार की देर रात में हुई. लाल रंग की स्काॅर्पियो पर सवार छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराघियों ने पिकअप वैन के चालक को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. उसके हाथ-पैर और आंखों पर पट्टी बांध दी. इसके बाद स्काॅर्पियो से घंटों घुमाने के बाद सहदेई थाना क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गये. पिकअप वैन पटना से रोसड़ा जा रहा था.

उस पर 124 कार्टन बिस्कुट लदे थे. इस संबंध में पिकअप वैन के चालक सह दीदारगंज के गौहरपुर मोहल्ला निवासी श्याम यादव के बयान पर जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार देर रात में श्याम यादव पटना सिटी की एक बिस्कुट कंपनी की अपने पिकअप वैन पर 124 पेटी बिस्कुट लोड कर समस्तीपुर के रोसड़ा के लिए चला. माल एसबी इंटरप्राइजेज के गोदाम में पहुंचाना था. इसी दौरान जंदाहा थाना क्षेत्र के अंधराबड़ चौक से पूरब एक डायवर्सन के समीप जैसे ही वाहन की गति कम हुई ,

पीछे से लाल रंग की एक स्काॅर्पियो ने ओवरटेक कर पिकअप को रोक दिया. चालक कुछ समझ पाता, इसके पहले ही स्काॅर्पियो सवार छह अपराधियों में एक ने पिस्तौल तान दी और चालक को नीचे खींच लिया. अन्य अपराधियों ने उसके हाथ-पैर बांध उसकी आंख पर पट्टी बांध वाहन के पीछे बैठा लिया. इसके बाद घंटों इधर-उधर घुमाते हुए सहदेई मोड़ पर लाकर छोड़ दिया. अपराधियों ने चालक का मोबाइल और दो हजार रुपये भी छीन लिये.

बीते एक पखवारे में चार वाहनों सहित लूट की हुईं पांच वारदातें : गत एक पखवारे में अपराधियों ने सामान लदे तीन पिकअप वैन और एक लग्जरी वाहन सहित लूट की पांच घटनाओं को अंजाम दिया है. प्रत्येक घटना के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने और गिरोह को पकड़ने का दावा करती है, लेकिन विडंबना है कि किसी भी घटना का उद्भेदन करने में पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बिस्कुट लदे एक पिकअप वैन की लूट हुई है. लूट की घटना को अंजाम देनेवाला अपराधियों का गिरोह दूसरे जिले से आकर इस क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है. बीती कई घटनाओं की जांच-पड़ताल से इस बात का खुलासा हुआ है. गिरोह के सरगना और स्थानीय लाइनर की पहचान कर ली है. एक टीम का गठन किया गया है. टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें