अरनियां : स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने बिस्कुट लदा पिकअप वैन को लूट लिया. घटना थाना क्षेत्र के अंधराबड़ चौक से पूरब डायवर्सन के निकट बीते बुधवार की देर रात में हुई. लाल रंग की स्काॅर्पियो पर सवार छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराघियों ने पिकअप वैन के चालक को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. उसके हाथ-पैर और आंखों पर पट्टी बांध दी. इसके बाद स्काॅर्पियो से घंटों घुमाने के बाद सहदेई थाना क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गये. पिकअप वैन पटना से रोसड़ा जा रहा था.
उस पर 124 कार्टन बिस्कुट लदे थे. इस संबंध में पिकअप वैन के चालक सह दीदारगंज के गौहरपुर मोहल्ला निवासी श्याम यादव के बयान पर जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार देर रात में श्याम यादव पटना सिटी की एक बिस्कुट कंपनी की अपने पिकअप वैन पर 124 पेटी बिस्कुट लोड कर समस्तीपुर के रोसड़ा के लिए चला. माल एसबी इंटरप्राइजेज के गोदाम में पहुंचाना था. इसी दौरान जंदाहा थाना क्षेत्र के अंधराबड़ चौक से पूरब एक डायवर्सन के समीप जैसे ही वाहन की गति कम हुई ,
पीछे से लाल रंग की एक स्काॅर्पियो ने ओवरटेक कर पिकअप को रोक दिया. चालक कुछ समझ पाता, इसके पहले ही स्काॅर्पियो सवार छह अपराधियों में एक ने पिस्तौल तान दी और चालक को नीचे खींच लिया. अन्य अपराधियों ने उसके हाथ-पैर बांध उसकी आंख पर पट्टी बांध वाहन के पीछे बैठा लिया. इसके बाद घंटों इधर-उधर घुमाते हुए सहदेई मोड़ पर लाकर छोड़ दिया. अपराधियों ने चालक का मोबाइल और दो हजार रुपये भी छीन लिये.