घटना . घर से थाने पर वायरलेस ड्यूटी के लिए जा रहा था
Advertisement
वैशाली में चौकीदार की गोली मार कर हत्या
घटना . घर से थाने पर वायरलेस ड्यूटी के लिए जा रहा था वैशाली : वैशाली थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर अपराधियों ने चौकीदार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना देर शाम में तब हुई, जब वैशाली थाने में पदस्थापित चौकीदार गणेश कुमार राय प्रतिदिन की भांति अपने घर से […]
वैशाली : वैशाली थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर अपराधियों ने चौकीदार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना देर शाम में तब हुई, जब वैशाली थाने में पदस्थापित चौकीदार गणेश कुमार राय प्रतिदिन की भांति अपने घर से चाय पीकर थाने पर वायरलेस ड्यूटी के लिए जा रहा था. इसी क्रम में वैशाली मुख्य मार्ग पर चंडहिया गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उस पर फायरिंग की. गोली लगने के बाद चौकीदार घटनास्थल पर ही गिर गया. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों ने घायल चौकीदार को इलाज के लिए वैशाली पीएचसी में भरती कराया.
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. इसके बाद घायल चौकीदार को लेकर परिजन मुजफ्फरपुर के जानकी अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया.इधर, चौकीदार की हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने लालगंज-वैशाली-सरैया मार्ग को वैशाली हाइ स्कूल के समीप जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. जाम की सूचना मिलते ही वैशाली थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप रही.
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही की ठप
अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
चंडहिया गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उस पर फायरिंग की
क्या कहते हैं अधिकारी
अपराधियों की पहचाने के लिए घटना स्थल के समीप स्थित एसबीआइ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. आसपास के लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. चौकीदार की हत्या के सिलसिले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. चौकीदार हत्याकांड का शीघ्र खुलासा कर लिया जायेगा.
बनारस पासवान, अवर निरीक्षक, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement