29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पातेपुर में एमडीएम खाने से दो रसोइये बेहोश, भगवानपुर में फेंकी गयी सब्जी

दोनों महिला रसोइये को आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल मध्याह्न भोजन के लिए लाये गये चावल में मरी थी छिपकली घटना की खबर मिलते ही अभिभावक स्कूल की ओर भागे पातेपुर ग्रामीण : पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरपुर हरि में मंगलवार को विषाक्त मध्याह्न भोजन चखने के बाद विद्यालय के दो रसोइये […]

दोनों महिला रसोइये को आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल

मध्याह्न भोजन के लिए लाये गये चावल में मरी थी छिपकली
घटना की खबर मिलते ही अभिभावक स्कूल की ओर भागे
पातेपुर ग्रामीण : पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरपुर हरि में मंगलवार को विषाक्त मध्याह्न भोजन चखने के बाद विद्यालय के दो रसोइये बेहोश हो गये. बेहोशी की हालत में दोनों महिला रसोइयों को आनन-फानन में पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को गंभीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार पातेपुर प्रखंड के डेढ़ुआ पंचायत के हरपुर हरि नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब विद्यालय की दो रसोइया उषा कुमारी एवं फूल कुमारी देवी मध्याह्न भोजन के लिये पकाये गये चावल को खाया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बताया कि उस खाने में छिपकली मरी हुई थी. भोजन में मरी हुई छिपकली को दोनों देख नहीं सकी और उसे खा लिया, जिससे दोनों बेहोश हो गयी. घटना की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैली, उसके बाद सभी अभिभावक विद्यालय की तरफ भागे. इसकी सूचना पातेपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ बीएन सिंह और स्थानीय मुखिया अन्न कुमार साह को दी गयी. मुखिया ने विद्यालय पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली, जबकि बीडीओ ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ित रसोइये का जायजा लिया तथा उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर करवाया. घटना के बाद कुछ घंटों के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
विषाक्त भोजन चखने के बाद स्कूल के दो महिला रसोइये बेहोश हुई थी. बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल रेफर करवाया गया. मामले की जांच की जायेगी कि किसकी लापरवाही से भोजन विषाक्त हुआ. जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी.
डॉ.बीएन सिंह, बीडीओ,पातेपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें