बिदुपुर : थाना क्षेत्र के खरिका गांव में सोमवार की देर रात आग लगाकर विवाहित के जलने के मामले में ससुराल पक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक महिला मनीषा कुमारी के भाई दीपक कुमार सिंह ने दहेज में महज दस लाख रुपये नहीं देने पर महिला को प्रताड़ित कर जलाकर हत्या किये जाने का मामला बिदुपुर थाने में दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने बताया कि मृतका मनीषा कुमारी के भाई मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कथगैया के समीप महथा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह द्वारा पति सुरजीत कुमार सिंह के अलावे सास नीलम देवी,
ससुर विनोद सिंह, ननद प्रतिभा और देवर प्रिंस को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.आरोप लगाया गया है कि 2013 में उनकी बहन मनीषा की शादी खरिका गांव में विनोद सिंह के बेटे सुरजीत सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ उपहार स्वरूप लाखों रुपये के जेवर एवं अन्य सामान देकर धूमधाम से संपन्न हुई. शादी के बाद उनकी बहन से एक बेटा और एक बेटी भी जन्म लिया. इसके बाद ससुराल वालों द्वारा दस लाख रुपये दहेज की मांग की जाती रही और नहीं देने पर बराबर प्रताड़ित किया जाने लगा. अंत में 24 जुलाई को बहन के जलने की पुलिस द्वारा सूचना मिली. यहां आने पर देखा कि उनकी बहन का जला शव बाउंड्री के पास रखा था. एफआइआर में दावा किया है कि नामजद अभियुक्तों द्वारा 10 लाख रुपये दहेज के लिए उनकी बहन को जला कर मार डाला गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.