लालगंज/भगवानपुर : प्रखंड क्षेत्र के बरौना गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी श्यामनंदन सिंह की 52 वर्षीया पत्नी चिंता देवी की रविवार की देर रात मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की गांव में ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना तब घटी जब वे रविवार के दिन पहलेजा से जल लेकर बाबा गरीबनाथ को जल चढ़ाने निकली थी. इस दौरान रविवार की रात तुर्की में विश्राम के लिए रुकी. इस संबंध में उनके साथ गये लोगों ने बताया कि विश्राम के बाद चिंता देवी शौच के लिए रेलवे लाइन के समीप गयी थी. उसी वक्त अचानक से ट्रेन के आने से वह डर कर पटरी पर जा गिरी, जिससे उसका एक पैर एवं शरीर के अन्य अंग कट गये .
उसके बाद रेलवे पुलिस एवं तुर्की थाना की पुलिस के सहयोग से नजदीक में लगे कावरियों के सहयोग शिविर में प्राथमिक उपचार कराया गया.