महुआ : महुआ-मनियारी मार्ग के अक्षय वट कॉलेज के पास ऑटो बाइक की भिड़ंत में ऑटो गड्ढ़े में पलट गयी. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है.जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब उक्त मार्ग के अक्षय वट कॉलेज के समीप एक अनियंत्रित ऑटो चालक ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार ठोकर मार दी, जिस कारण सामने से आ रही ट्रक भी ऑटो को बचाने के चक्कर में गड्ढ़े में उतर गयी.
वहीं बाइक से टकराने के बाद ऑटो गड्ढ़े में पलट गया. जिसके कारण ऑटो चूर-चूर हो गया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये . जिसमें से दो को पटना रेफर किया गया है. घायलों में मुजफ्फरपुर जिला के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सतनारायण राम के पुत्र सुधीर कुमार बातें महतो के पुत्र जग लाल महतो और बकसामा निवासी राजा अली शामिल थे. घटना के बाद जिला पार्षद अशोक कुमार अकेला स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया, जहां से गंभीर हालत में सुधीर कुमार और जगलाल महतो को पटना रेफर किया गया है. वहीं घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया. बाद में सूचना मिलते ही महुआ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच लोगों को सड़क से हटा यातायात शुरू करवायी.