10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार परिजनों को दे मुआवजा : महाचंद्र

हाजीपुर : राज्य की जनता आये दिन होने वाले लूट व हत्या की वारदातों से डरी व सहमी हुई है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुरसी बचाने के खेल में 15 दिनों से जुटे हुए है. ये बातें हम के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को कही. वे अधिवक्ता दिवंगत […]

हाजीपुर : राज्य की जनता आये दिन होने वाले लूट व हत्या की वारदातों से डरी व सहमी हुई है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुरसी बचाने के खेल में 15 दिनों से जुटे हुए है. ये बातें हम के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को कही. वे अधिवक्ता दिवंगत राजीव कुमार शर्मा के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव धर्मपुर पहुंचे थे.

वहां से सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. पूर्व मंत्री श्री सिंह ने डिप्टी सीएम के इस्तीफे को लेकर भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस्तीफा और बिंदुवार जवाब की मांग का जुमला सुना सुना कर मुख्यमंत्री ने 15 दिनों से राज्य की जनता को भटकाने का प्रयास किया है. जबकि वास्तविकता है कि वे अपनी कुरसी बचाने में जुटे हुए है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार जब एनडीए में थे तो वास्तव में वे मुख्यमंत्री की भूमिका का निर्वहन कर रहे थे, जब से महागठबंधन कायम हुआ, तब से उन्हें अपनी कुरसी खिसकती नजर आ रही है. दिवंगत श्री शर्मा के परिजनों को पूर्व मंत्री ने सांत्वना दी और राज्य सरकार से दिवंगत के परिजनों के लिए दस लाख रुपये मुआवजे की मांग की.

साथ-साथ सदर थाने के पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका की जांच करने, हत्याकांड के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं मृतक व घायल अधिवक्ता के परिजनों को सुरक्षा देने की मांग भी की. पूर्व मंत्री श्री सिंह ने डीआइजी एवं एसपी से हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. इस मौके पर हम के महासचिव उपेंद्र सिंह, अधिवक्ता मुकेश रंजन, राजकुमार दिवाकर, भाजपा क्रीड़ा मंच के जिलाध्यक्ष हरेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

हम नेता ने सीएम पर साधा निशाना, बोले-सीएम अपनी कुरसी बचा रहे हैं
दिवंगत के पिता ने एसपी को दिया आवेदन
अधिवक्ता दिवंगत राजीव कुमार शर्मा के पिता उमाशंकर शर्मा ने रविवार को एसपी राकेश कुमार से मिल कर उन्हें एक आवेदन दिया और साथ-साथ जहानाबाद सांसद डॉ. अरुण कुमार का एसपी के नाम संबोधित एक पत्र भी उन्हें सौंपा. आवेदन के जरीए उन्होंने एसपी को घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और उनसे कहा कि उनके पुत्र को बेरहमी से पीटे जाने एवं हालत गंभीर होने की सूचना मिलने पर भी सदर थाने के पुलिस पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचे. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि सदर थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं हत्याकांड के आरोपियों के बीच सांठ-गांठ है.
श्रद्धांजलि सभा व ब्रह्मभोज में पहुंचेंगे कई वीआइपी
अधिवक्ता दिवंगत राजीव कुमार शर्मा के श्रद्धांजलि सभा व उनके पैतृक गांव धर्मपुर में 26 जुलाई को होने वाली श्रद्धांजलि सभा एवं ब्रह्मभोज के अवसर पर कई सांसदों, विधायकों एवं मंत्रियों के वहां पहुंचने की सूचना मिल रही है. मालूम हो कि दिवंगत श्री शर्मा एक चर्चित अधिवक्ता होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय समाजसेवी भी रहे. इसी कारण उनसे जुड़े लोग वहां पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यह जानकारी धर्मपुर के पूर्व मुखिया चंदन सिंह ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें