गोरौल : थाना क्षेत्र के सोंधो दुल्ह गांव से एक किराना व्यवसायी की पत्नी सह तीन बच्चों की मां को लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. फरार महिला अपने साथ छोटी बच्ची को भी ले गयी है. इस संबंध में महिला के पति ने गोरौल थाने में गांव के ही दो लोगों को आरोपित बनाया. उन्होंने बताया है कि उसकी पत्नी को बाइक पर बैठा कर ले गये हैं.
महिला को भगाने का आरोप गांव के ही विंदेश्वर साह और दीपक कुमार पर लगाया गया है. महिला के पति ने बताया कि दोनों मेरे दरवाजे के निकट आये और बाइक लगाकर विंदेश्वर साह ने मेरे घर में जाकर मेरी पत्नी को बहला-फुसला कर बाइक पर बैठा लिया और उत्तर की ओर लेकर तेजी से भाग निकले. पीड़ित पति किराना व्यवसायी है. उस वक्त वह सामान लेने के लिए महुआ गया हुआ था. जब वहां से लौटा, तो घर पर अपनी पत्नी और छोटी बच्ची को नहीं देखा.
छानबीन शुरू की, तो ग्रामीणों से पता चला कि विंदेश्वर साह और दीपक कुमार अपने साथ ले गया है, जिसे कई लोगो ने देखा भी है. विंदेश्वर साह से इस विषय में पूछने गये, तो उसने बताया कि दीपक कुमार तुम्हारी पत्नी को ले गया है शादी करने के लिये. जब लौट के घर के भीतर गये, तो देखा की बक्से का ताला खुला हुआ था. दुकान के करीब 40 हजार रुपये, कान के सोने का फूल एवं सोने की चेन भी लेकर घर से चली गयी है.