महुआ : अपने को ज्योतिष कह कर एक ढोंगी साधु एक घर के सदस्यों को प्रसाद में नशीली पदार्थ खिला बेहोश कर नकदी समेत लाखों की लूटपाट कर रात्रि का फायदा उठा भाग निकला. बेहोश लोगों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भरती कराया गया है. उक्त घटना महुआ मुकुंदपुर गांव की है.जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर गांव के गौरी ब्रह्म स्थान निवासी सुरेंद्र पासवान के घर शुक्रवार की देर शाम एक व्यक्ति आया, जो अपने को साधु महात्मा बता किसी भी बीमारी को झाड़ फूंक से ठीक करने का आश्वासन देकर घर के सदस्यों को जाल में फंसा लिया.
इस दौरान ढोंगी ने प्रसाद में नशीली पदार्थ मिला सुरेंद्र पासवान, उसकी पत्नी सीता देवी एवं पुत्र मिथुन कुमार को खिला दिया. प्रसाद खाते ही सभी बेहोश हो गये. ढोंगी ने रात्रि का फायदा उठा सीता देवी के गले से चेन, मिथुन के गले से लॉकेट के साथ अन्य आभूषण तथा हजारों रुपये नकदी समेत लाखों की लूटपाट कर भाग निकला. लोगो ने जब जाकर देखा तो पाया कि सभी लोग बेहोश पड़े हैं. वही घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. स्थानीय वीरेंद्र पासवान, भोला ठाकुर, ब्रजेश पटेल के साथ अन्य लोगों ने सभी को बेहोशी की हालत में इलाज के लिये आलोक हॉस्पिटल में भरती कराया. इस संबंध में डॉ एमके सिंह ने बताया कि सभी का इलाज किया जा रहा है.