Advertisement
रौदीपोखर में 12 घर जल कर हुए खाक
लालगंज नगर : लालगंज प्रखंड क्षेत्र के घटारो मध्य पंचायत स्थित रौदीपोखर गांव में बुधवार की देर रात महादलित टोले में आग लगने से लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों की संपत्ति की क्षति की बात कही जा रही है,अगलगी की उक्त घटना में कई महादलित परिवार के लोग बेघर हो […]
लालगंज नगर : लालगंज प्रखंड क्षेत्र के घटारो मध्य पंचायत स्थित रौदीपोखर गांव में बुधवार की देर रात महादलित टोले में आग लगने से लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों की संपत्ति की क्षति की बात कही जा रही है,अगलगी की उक्त घटना में कई महादलित परिवार के लोग बेघर हो गये.
यह घटना तब घटी जब पासवान टोला के सभी लोग खाकर सोये हुए थे. अचानक आग की लपटें देख कर सभी भाग खड़े हुए .गांव के लोगों को घटना की सूचना मिलते ही रौदीपोखर गांव के लोग हरकत में आ गये और सभी को घर से बाहर निकाला. आग की लपटें इस प्रकार फैल रही थी कि यदि घर के पास पोखर में पानी नहीं होता तो पूरे टोले के झोपड़ी नुमा घर जल कर राख हो जाते. स्थानीय लोगो ने बताया की यहां सैकड़ों घर फुस की बनी हुई है.
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबु. मौके पर अगर ग्रामीण नहीं ंपहुंचते तो महादलित टोला में बने सभी फूस के मकान जल कर राख हो जाते. लेकिन इस बात की पुष्टि नही हो पाई है कि आखिर आग कहां और कैसे लगी. कोई शॉट शर्कीट से आग लगने की बात कह रहा था, तो कोई कुछ और कारण बता रहा था. अचानक जिनके घरों में आग लगी,उनमें बालदेव पासवान,अजित पासवान,सुरेश पासवान,सुजीत पासवान,सुजीत पासवान,महेश पासवान,रंजीत पासवान,राजू पासवान काजू पासवान के आशियाने तो उजड़े हीं, साथ-साथ खाधान्न सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गये .
अग्नि पीड़ितों शरीर पर वस्त्र के अलावा अन्य सभी चीजें जल कर राख हो गयी.काफी तेज थीं आग की लपटें : आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते देखते एक दर्जन घरों को अपने चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद सभी अपनी जान बचा कर घर से बाहर भागे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement