24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘चामुंडा’ ने दिखाया रौद्र रूप, 11 की ली जान

हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर सराय थाना क्षेत्र में सराय पुरानी बाजार के समीप मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गयी, जब जय मां चामुंडा नामक एक बस और ऑटो के बीच भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखचे उड़ गये. इस घटना में ऑटो पर सवार नौ लोगों की […]

हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर सराय थाना क्षेत्र में सराय पुरानी बाजार के समीप मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गयी, जब जय मां चामुंडा नामक एक बस और ऑटो के बीच भिड़ंत हो गयी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखचे उड़ गये. इस घटना में ऑटो पर सवार नौ लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ,जिसमें दो लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. इस घटना ने एक साथ कई परिवारों के लिए काल बन गयी. सूचना मिलते ही आसपास के हजारों लोग जुट गये. घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. लोगों की भीड़ के कारण एनएच पर जाम लग गया और इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने चांमुडा बस में जम कर तोड़फोड़ की. इस दौरान लोगों ने बस में आग लगाने का भी प्रयास किया.
हाजीपुर/भगवानपुर : सराय पुरानी बाजार के समीप बस और ऑटो की टक्कर में घटनास्थल पर नौ यात्रियों के मृत्यु के बाद सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची सराय पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर भगा दिया . जिसके बाद भगवानपुर और सदर पुलिस के साथ काफी संख्या में पुलिस लाइन से पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंच गये.
घटना करीब साढ़े नौ बजे घटी . एक घंटे के अंदर बीडीओ नरेंद्र प्रसाद, अनुमंडलाधिकारी सदर रवींद्र कुमार, एएसपी अजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. करीब बारह बजे जिलाधिकारी रचना पाटिल, आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार, वैशाली विधायक राजकिशोर सिंह, उपविकास आयुक्त सर्वनारायण यादव भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
घटना में ये हुए घायल
1. रवि कुमार-25 वर्ष पिता उमेश राय, श्यामपुर भगवानपुर, थाना- भगवानपुर, जिला-वैशाली
2. आशा देवी- 25 वर्ष
3. आर्यन कुमार- 25 वर्ष पिता रमा राय, श्यामपुर भगवानपुर, थाना-भगवानपुर, जिला-वैशाली
4. राजू कुमार-25 पिता रामजीत पासवान, प्रेमराज, थाना- गोरौल, जिला-वैशाली
5. अंकुर राय- 32 वर्ष पिता उदय शंकर मिश्रा, लक्षमीपुर, दरभंगा, (बस का खलासी)
6.मो. जैफी अहमद- पिता मो. फिरोज अहमद, बागमली, नगर थाना हाजीपुर, जिला-वैशाली
7. प्रमीला देवी-50 वर्ष पति ज्ञानप्रकाश, रसुलपुर कोरीगांव, थाना- गोरौल, जिला-वैशाली
एनएच पर मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में प्रमीला देवी के सात महीने के पुत्र आदित्य को हाजीपुर में किसी डॉक्टर के पास दिखाने के लिए ले जाया जा रहा था. इसी बीच सराय पुरानी बाजार में यह भीषण हादसा हो गया. प्रमीला अपने पति जानकी पंडित और सात महीने के मासूम आदित्य के साथ ऑटो से सफर कर रही थी.
हादसे में पति की मौत हो गयी. वहीं उनके सात महीने के मासूम की नाजुक हालत देख उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर इलाज के लिए पहुंचाया गया.सदर अस्पताल में नन्हें आदित्य का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देख अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया.
पीएमसीएच में इलाज के क्रम में उक्त मासूम ने दम तोड़ दिया.जिस समय हादसा हुआ था,उस समय नन्हें आदित्य के बच जाने की स्थानीय लोगों को उम्मीद थी. इसी उम्मीद में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया,और बाद में उस मासूम को पीएमसीएच रेफर किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें