Advertisement
गाड़ी का खराब होना बना काल
गोरौल : थाना क्षेत्र के दो पंचायतों में कोहराम मची हुई है. जगह-जगह चौक-चौराहों पर एक ही बात की चर्चा हो रही थी. मंगलवार की अहले सुबह विभिन्न कार्यों से हाजीपुर की ओर मैजिक गाड़ी से चले और विपत्ति उस समय आ टपकी, जब भगवानपुर अड्डा पर मैजिक गाड़ी खराब हो जाने के कारण सभी […]
गोरौल : थाना क्षेत्र के दो पंचायतों में कोहराम मची हुई है. जगह-जगह चौक-चौराहों पर एक ही बात की चर्चा हो रही थी. मंगलवार की अहले सुबह विभिन्न कार्यों से हाजीपुर की ओर मैजिक गाड़ी से चले और विपत्ति उस समय आ टपकी, जब भगवानपुर अड्डा पर मैजिक गाड़ी खराब हो जाने के कारण सभी मैजिक सवार एक ऑटो पर सवार हो गये. ज्यादा दूर नहीं करीब नौ किलोमीटर ऑटो गया था कि सराय पुरानी बाजार के निकट लापरवाह बस ने ऑटो में टक्कर मारा तथा उसपर सवार रुसुलपुर कोरिगांव एव पिरोई समसुद्दीन पंचायत के लगभग दर्जन भर महिला-पुरुष एवं बच्चे जो ऑटो पर सवार थे, हादसे के शिकार हो गए.
पंचवटी चौक पर ग्रामीणों ने सुनाया दुखड़ा : गांव में पंचवटी चौक पर एक साथ नगीना सिंह रंजीत सिंह चंदन कुमार मिले और बताया की वृजनन्दन पंडित अपनी पत्नी प्रमीला देवी के साथ अपनी मां महली देवी का इलाज कराने हाजीपुर डॉक्टर के यहां जा रहे था. इन तीनों की मौत एक साथ हो गयी है. गांव में कोहराम मचा है.कोरिगांव के संजय सिंह पत्नी रंजू देवी के साथ हाजीपुर जा रहा था। और इन दोनों की मौत सराय में सड़क दुर्घटना में हो गयी. इसी गांव के मो. सत्तार अपनी पत्नी के साथ हाजीपुर घर का जरूरी का समान खरीदने जा रहे थे. और वे भी काल के गाल में समा गये. ज्ञान प्रकाश जो हुसैना खुर्द में शिक्षक है.वह अपनी पत्नी के साथ सात माह के पुत्र को डॉक्टर से दिखाने जा रहे थे, शिक्षक और उनका सात माह का पुत्र भी इस दुर्घटना में चल बसा.
पिता पुत्र की मौत हो गयी तथा पत्नी गंभीर रूप से जख्मी गयी.दोनों गांव में दहशत की स्थिति कायम है. क्योंकि एक साथ दोनों पंचायतो में कई लोगों की मौत हो गयी है.
ब्लॉक चौक पिरोई में 80 वर्षीय सिगेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया की ऐसी दुर्घटना अभी तक हम नहीं देखे थे,घटना हृदय विदारक है.दोनों गावों में मातम का माहौल है.गोपाल साह, विवेक नंद सिंह, मनोज कुमार और दिनेश साह ने इशारा करते हुए बताया कि देखिये गांव के लोग अर्थी के लिये बांस काट रहे है. गांव के बांसवारी में दर्जनों लोग एक साथ बांस काटते देखे गये. ग्रामीण बताते है कि रुसुलपुर कोरिगांव और पिरोई एक ही पंचायत में था.
90 के दशक के बाद यह दोनों अलग- अलग पंचायत बनी थी. समझिये दोनों एक ही गांव है.हाजीपुर और सराय से पल पल की खबर लोग ले रहे थे.ब्लॉक चौक बहुत छोटा चौक है.वहा की सभी दुकाने इस शोक में बंद कर दिया गया था. पिरोई समसुदीन पंचायत के मुखिया प्रमोद सिंह हाजीपुर में ही मृतक के परिजनों के साथ में है.उन से फोन से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अनर्थ हो गया.इस दुर्घटना में दो तीन परिवार साफ हो गया.अगर किसी के घर मे कोई बचा गया है तो वह 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग है या छोटे छोटे बच्चे बचे है.एक लोदीपुर गांव के लखिन्द्र राय की मौत भी हुई है.
उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.यह किसान है तथा कृषि संबंधित सामग्री खरीदने के लिए हाजीपुर जा रहा था. मातम का माहौल पूरे प्रखंड क्षेत्र में बना हुआ है.सगे संबंधी रोते बिलखते मृतकों के घर पहुंच रहे हैं. गांव वालों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव में लाया जायेगा.उसके बाद ही दाह संस्कार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement