Advertisement
मृतकों के परिजनों को मिला चार-चार लाख का चेक
हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर सराय थाना क्षेत्र के सराय पुरानी बाजार के समीप बस और ऑटो की टक्कर में मरने वालों के परिजनों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार-चार रुपये का चेक दिया गया. हालांकि मरने वाले की संख्या स्पष्ट नहीं होने के कारण जिला मुख्यालय से 55 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये […]
हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर सराय थाना क्षेत्र के सराय पुरानी बाजार के समीप बस और ऑटो की टक्कर में मरने वालों के परिजनों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार-चार रुपये का चेक दिया गया. हालांकि मरने वाले की संख्या स्पष्ट नहीं होने के कारण जिला मुख्यालय से 55 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये थे.
डीएम रचना पाटिल के आदेश पर भगवानपुर के सीओ वीणा कुमारी को यह राशि चेक के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी थी. वैशाली के विधायक राजकिशोर सिंह की उपस्थिति में डीएम ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक सौंपा. इस हादसे में मरने वाले नौ लोगों के परिजनों को चेक दिया गया जबकि मंगलवार की देर शाम तक दो मृतकों के परिजन को चेक नहीं दिया गया था. गोरौल थाने के प्रेमराज गांव निवासी जानकी पंडित की मौत सदर अस्पताल में और गोरौल के रुसुलपुर कोरीगांव के ज्ञानप्रकाश सिंह के सात माह का पुत्र आदित्य राज की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई थी. दोनों की मौत की रिपोर्ट प्रशासनिक पदाधिकारी के पास नहीं पहुंचने के कारण उनके परिजनों को मुआवजा की राशि नहीं दी गयी .
स्थानीय प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार गोरौल थाने के रुसुलपुर कोरीगांव के मो. सत्तार के पुत्र लड्डू अली, शकिला बेगम के पुत्र मो. मुबारक, यशोमती देवी के पति शंभूनाथ सिंह, मंजू देवी के परिजन सुमन कुमार, संजय कुमार सिंह के परिजन पवन कुमार, ज्ञानप्रकाश सिंह की मां राजकुमारी देवी, राजमहली देवी के पति विन्देश्वर पंडित, गोरौल थाने के प्रेमराज गांव के प्रमिला देवी के परिजन इन्द्रजीत कुमार और लोदीपुर के लखीन्द्र राय की पत्नी पानवती देवी को चेक सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement