बिदुपुर : रुस्तमपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध रूप से उजला बालू का उत्खनन कर ट्रैक्टर पर लोड कर ले जा रहे तीन ट्रेक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है. ओपी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि ये सब दियारा के निचली सोती वाले भाग में बालू का धड़ल्ले से उत्खनन कर कारोबार करने की सूचना मिली. जब वे सशस्त्र बलों के साथ
खुदाई वाले स्थल पर गये, तो देखा कि तीन ट्रेक्टर पर बालू लोड किया गया है. पुलिस को देखते ही सब के सब कारोबारी एवं चालक फरार हो गये. पुलिस तीनों ट्रैक्टरों को जप्त कर थाने ले आयी. जप्त ट्रेक्टर में दो नई ट्रेक्टर बिना नंबर की है, जबकि एक पुरानी ट्रेक्टर है.