हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के हेला बाजार में डायन का आरोप लगा कर एक दलित महिला की जमकर पिटाई की गयी. इस मामले को लेकर नगर थाने में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में हेला बाजार वार्ड 12 निवासी जगदीश राम की पत्नी राधा देवी ने बतायी कि शुक्रवार को उसके पड़ोसियों द्वारा उसे डायन-डायन कह कर पिटाई करने लगे.
महिला के पति दूसरे जगह पर रह कर काम करते है. वह घर में अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है. उसके पड़ोसी अमरजीत राम इंदू देवी, जगदीश राम, सुनीता देवी, राम एकबाल राम, नीतू देवी, किरण देवी,संजीव कुमार द्वारा हमेशा डायन कह कर मारपीट किया करते थे.