कार्रवाई. छापेमारी में बोलेरो की गयी बरामद
Advertisement
देसरी में मोटर गैराज से 147 कार्टन शराब बरामद
कार्रवाई. छापेमारी में बोलेरो की गयी बरामद देसरी : देसरी पुलिस को उस वक्त भारी सफलता हाथ लगी, जब मंगलवार की देर रात एएसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर थाना क्षेत्र के गाजीपुर लंगरा चौक स्थित एक मोटर गैरेज में छापेमारी की गयी. छापेमारी में भारी मात्रा में 147 कार्टन शराब के साथ एक […]
देसरी : देसरी पुलिस को उस वक्त भारी सफलता हाथ लगी, जब मंगलवार की देर रात एएसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर थाना क्षेत्र के गाजीपुर लंगरा चौक स्थित एक मोटर गैरेज में छापेमारी की गयी. छापेमारी में भारी मात्रा में 147 कार्टन शराब के साथ एक बोलेरो झारखंड नंबर का बरामद किया गया. जिसको लेकर देसरी थाना की पुलिस ने दो व्यक्तियों पर शराब भंडारण, अवैध रूप से शराब का कारोबार करने, शराब का परिवहन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सहदेई ओपी क्षेत्र के बिहजादी निवासी सनोज राय और जंदाहा थाना क्षेत्र के मेथुरापुर निवासी बच्चा सिंह के मोटर गैरेज में भाड़ी मात्रा में शराब रखा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने गाजीपुर स्थित उक्त गैरेज पर पहुंच गयी. जैसे ही पुलिस गैरेज के अंदर प्रवेश की कि बोलेरो गाड़ी में शराब रख रहे दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस बल ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया,
लेकिन अंधेरा होने का फायदा उठाकर दोनों भागने में सफल रहे.गैरेज परिसर में एक झारखंड नंबर का बोलेरो लगा हुआ था. उसमें चार कार्टन शराब पुलिस ने बरामद की. उसके बाद पुलिस ने एक कमरा की तलाशी ली. जैसे ही पुलिस ने कमरा के अंदर प्रवेश किया, तो भारी मात्रा में शराब देख चकित रह गयी. पुलिस ने उक्त शराब एवं बोलेरो को जब्त कर रात में ही थाना ले आयी.पुलिस ने गैरेज से कुल 147 कार्टन शराब बरामद की है. जिसमें 750 एमएल के 80 कार्टन में 969 बोतल, 375 एमएल के 55 कार्टन में 1320 बोतल और 180 एमएल के 12 कार्टन में 576 बोतल रॉयल स्टैग कम्पनी की है. जिसपर फोरसेल इन हरियाणा ओनली लिखा हुआ है. बरामद शराब की निर्माण की तिथि 9 मई 2017 अंकित है.
इसको लेकर थानाध्यक्ष ने मोटर गैरेज के संचालक सहदेई ओपी क्षेत्र के बिहजादी निवासी सनोज राय और जंदाहा थाना क्षेत्र के मेथुरापुर निवासी बच्चा सिंह के खिलाफ शराब रखने एवं बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. उधर छापेमारी के दौरान देसरी थानाध्यक्ष बवन बैठा, सअनि निशीकांत उपाध्याय, पुअनी मिथलेश कुमार और पुलिस बल शामिल थे.
साथ ही देसरी थाना कि पुलिस ने एएसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर उक्त गैरेज को सील कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement