बिदुपुर : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर मायाराम हाट के निकट नशे की हालत में सड़क पर हरकत कर रहे एक युवक को मंगलवार की देर शाम बोलेरो ने ठोकर मार दी, जिससे 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस उसे लेकर प्राथमीक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयी,
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने हाजीपुर सदर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम कहीं से नशाखोरी कर मोहहदीपुर, जिला समस्तीपुर का 25 वर्षीय युवक सन्तोष महतो चौक पर सड़क किनारे टहल रहा था. इसी बीच महनार जा रही एक बेलेरो ने उसे ठोकर मार दी. गम्भीर रूप से जख्मी होने के बाद भी वह नशे के कारण उलटे सीधे हरकत कर रहा था. चिकित्सको ने बताया कि युवक शराब के नशे में है और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर किया गया.