महनार : दो बच्चों की मां ने गले में फंदा लगाकर मौत को गले लगा ली. घटना महनार थाना क्षेत्र में वार्ड संख्या 15 के खरजम्मा नयाटोला पासवान टोला में रविवार को हुई. मृतका रूबी देवी खरजम्मा नयाटोला निवासी दिलीप पासवान की पत्नी थी. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह दस बजे दिन में स्थानीय लोगों को रूबी देवी द्वारा खुदकुशी कर लिए जाने की भनक लगी. लोगों ने घटना की सूचना महनार थानाध्यक्ष को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जूट गए.
इधर गांव के ही किसी ने मृतका के पिता को घटना की जानकारी दे दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के नैहर बिदुपुर थाना के खजवती गांव से उसके पिता जीतन पासवान और परिवार के अन्य लोग महनार पहुंच गये. मायका वालों ने बताया कि रूबी दो बच्चों की मां थी. उसे तीन वर्ष का एक बेटा और एक वर्ष की एक बेटी है. मृतका के पति दिलीप पासवान ने महनार पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बहुत दिनों से बीमार थी. उसका इलाज भी हो रहा था. कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान रह रही थी. इसी परेशानी में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.