24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रक्चर को काटने की तैयारियां जोरों पर

कवायद. गांधी सेतु का सुपर स्ट्रक्चर काटने के पहले होगा कार्यक्रम का आयोजन हाजीपुर : उत्तर बिहार के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु पर कटाई का कार्य शुरू हो गया है. सुपर स्ट्रक्चर की पूर्ण रूपेण काट कर हटाने के कार्य से पहले वहां एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. […]

कवायद. गांधी सेतु का सुपर स्ट्रक्चर काटने के पहले होगा कार्यक्रम का आयोजन

हाजीपुर : उत्तर बिहार के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु पर कटाई का कार्य शुरू हो गया है. सुपर स्ट्रक्चर की पूर्ण रूपेण काट कर हटाने के कार्य से पहले वहां एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह कहना है सेतु के मरम्मत के कार्य में जुटे एजेंसी के पदाधिकारियों का. उनका कहना है कि जब किसी बड़े कार्य की शुरुआत होती है, तो जिस तरह का आयोजन उसके पहले किया जाता है. ठीक उसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन सेतु के सुपर स्ट्रक्चर को पूर्ण रूपेण काट कर हटाने के पहले होगा.
सेतु पर हल्की-फुल्की कटाई-छंटाई का चल रहा कार्य:
जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी सेतु पर अभी हल्के-फूल्के कटाई व छंटाई का कार्य चल रहा है. कार्यक्रम के आयोजन के बाद सुपर स्ट्रक्चर को पूर्ण रूप से काट कर हटाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा . सेतु के मरम्मत के कार्य में लगी एजेंसी के पदाधिकारियों का कहना है कि संभवत: पांच-छह दिनों में सुपर स्ट्रक्चर को पूर्ण रूपेण काटकर हटाने का काम शुरु हो जायेगा. मालूम हो कि सेतु के मरम्मत का कार्य शुरू होने के बाद से सेतु पर वाहनों के परिचालन में थोड़ी-बहुत असुविधा होने लगी है. हालांकि जेपी पुल(सोनपुर-दीघा) पर वाहनों का परिचालन प्रारंभ होने के बाद महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के परिचालन का दबाव कुछ कम हुआ है. परंतु अभी भी प्रत्येक दिन सेतु पर वाहन चालकों को रुक-रुक कर परेशानियों का सामना करना पड़ ही रहा है.
नये स्ट्रक्चर के निर्माण के लिए दुबई से मंगाया जायेगा इस्पात
सेतु के नये सुपर स्ट्रक्चर के निर्माण के लिए दुबई से इस्पात मंगाया जायेगा. एफकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि सुपर स्ट्रक्चर को तोड़ कर जैसे-जैसे काम आगे बढ़ता जायेगा,पीछे-पीछे नये सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण भी होता जायेगा. प्रोजेक्ट मैनेजर का यह भी कहना है कि अगर सब कुछ ठिक-ठाक रहा तो सेतु का एक पूरा लेन छह महीने में तोड़ कर बना लिया जायेगा.सुपर स्ट्रक्चर को तोड़ने के लिए जापान से जॉव मशीन मंगायी गयी है.
अभी सेतु पर हल्के-फूल्के कार्य चल रहे हैं,पांच-छह दिनों में सुपर स्ट्रक्चर को पूर्ण रूपेण काटकर हटाने का काम शुरू होने की संभावना है. जेपी पुल पर वाहनों का परिचालन शुरू होने से महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के परिचालन का दबाव कुछ कम हुआ है.
अवनिश कुमार,गंगाब्रिज थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें