हाजीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को राघोपुर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर देशी शराब की एक भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान टीम ने मौके से 21 ड्रमों में रखा 42 सौ किलो महुआ जावा बरामद किया है. टीम ने भट्ठी के समीप से एक सौ लीटर तैयार देशी शराब भी जब्त की है. हालांकि टीम के पहुंचने की भनक लगते ही धंधेबाज वहां से भागने में सफल हो गया. जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि राघोपुर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर दियारा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनायी जा रही है.
उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद इंस्पेक्टर अजय शंकर सहाय, अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार और सैप व सशस्त्र बलों की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने सूचना की पहले रेकी करायी. इसके बाद शनिवार की दोपहर टीम सुकुमारपुर दियारा पहुंची. टीम ने झाड़ियों के बीच चल रही शराब की भट्ठी की तलाशी शुरू की. इसी क्रम में झाड़ी की ओट में संचालित एक अवैध भट्ठी पर टीम की नजर पड़ी. टीम ने भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. भट्ठी के समीप प्लास्टिक के 21 ड्रम में रखा 42 क्विंटल महुआ जावा जब्त को मौके पर बहा कर नष्ट कर दिया गया. वहीं प्लास्टिक के गैलन में तैयार सौ लीटर देशी शराब को जब्त कर लिया.