हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 34 के समीप गुरुवार को उस समय भीड़ लग गयी जब एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को युवती के शव को खोजने के लिए लगाया गया. देर शाम तक शव की खोजबीन की गयी लेकिन युवती का शव नहीं मिला. जानकारी के अनुसार पाया संख्या 36 के समीप ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने हाजीपुर की ओर से टेंपो से एक युवती पाया संख्या 34 के समीप उतरते हुए देखा. युवती के बीच पुल पर उतरने का कारण जानने के लिए पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचने ही वाले थे
कि युवती ने नदी में छलांग लगा दी. युवती जढुआ टेंपो स्टैंड में टेंपो पर पटना जाने के लिए बैठी थी.चालक को किसी बात का झांसा देकर सेतु पर टेंपो को रुकवाया और नदी में छलांग लगा दी. युवती को छलांग लगाते देख टेंपो चालक भी वहां से टेंपो लेकर भाग निकला. पुलिस शव की खोजबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि युवती के बारे में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. शव मिलने के बाद ही यह पता चलेगा की युवती कहां की रहने वाली थी और उसने क्यों आत्महत्या की है.