परेशानी. पीपा पुल पर नहीं चले वाहन
Advertisement
पीपा पुल बंद, पहलेजा दीघा जेपी पुल जाम
परेशानी. पीपा पुल पर नहीं चले वाहन पुल पर लगे जाम का असर एनएच-19 पर दिखा हाजीपुर : गलवार की आधी रात से पीपापुल पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और बुधवार की सुबह से महात्मा गांधी सेतु पर छोटे वाहनों का परिचालन बंद करने का असर पहलेजाघाट- दीघा जेपी पुल पर दिखा. बुधवार […]
पुल पर लगे जाम का असर एनएच-19 पर दिखा
हाजीपुर : गलवार की आधी रात से पीपापुल पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और बुधवार की सुबह से महात्मा गांधी सेतु पर छोटे वाहनों का परिचालन बंद करने का असर पहलेजाघाट- दीघा जेपी पुल पर दिखा. बुधवार को दिन भर जाम लगने का सिलसिला जारी रहा. आधे घंटे में जेपी पुल पार कर पटना जाने वाले वाहन चालकों को जाम के कारण तीन से चार घंटों का समय लगा. पुल पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. वाहन सिर्फ सरक भर रहे थे.
पुल पर लगी जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगती चली गयीं. दोपहर में जाम की स्थिति इतनी भयावह हो गयी कि जाम में फंसे वाहनों की कतारें हाजीपुर-छपरा एनएच-19 तक पहुंच गयीं. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और हाजीपुर की ओर से पटना जाने वाले छोटे वाहनों की अंजानपीर तक लंबी कतारें देखी गयी. जाम में फंसे वाहनों पर सवार लोग भीषण गरमी में छटपटाते दिखे. समस्तीपुर के मोहनपुर मुहल्ले के कुंदन कुमार ने बताया कि पटना पाटलिपुत्र कॉलोनी जाने के लिए घर से चारपहिया वाहन से निकला था. जानकारी नहीं होने पर पहले गांघी सेतु के रास्ते जाने के लिए टॉल प्लाजा तक पहुंचा,
तो वहां तैनात पुलिसकर्मी ने वापस लौटा दिया. इसके बाद हाजीपुर में अंजानपीर के समीप जाम में फंस गये. महज पांच किलोमीटर का सफर तय करने में तीन घंटों का समय लग गया. गोरौल के रामनरेश शर्मा ने बताया कि दो घंटों से जाम में फंसे हैं. पहले गांधी सेतु पर जाम का खामियाजा भुगतना पड़ता था. जेपी पुल का सौगात लोगों को मिला. उम्मीद जगी थी कि अब पटना जाने में जाम से मुक्ति मिल जायेगी लेकिन छोटे वाहनों की लंबी लाइन और वाहनों की कछुए की गति से घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा. इधर वाहनों को लेन में चलाने के लिए तैनात पुलिस के जवान जाम हटाने और वाहनों को आगे बढ़ाने के लिए मशक्कत करते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement