13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने व्यवसायियों को थमाया परचा

भगवानपुर/सराय : राय थाना क्षेत्र के सराय बाजार के दो स्वर्ण व्यवसायियों को सोमवार की देर शाम माओवादियों ने बंद लिफाफे में पत्र देकर एक से पंद्रह लाख एवं दूसरे से दस लाख रुपये देने की मांग की गयी है. पत्र में कहा गया है कि दलालों एवं पुलिस प्रशासन से मामले में संपर्क न […]

भगवानपुर/सराय : राय थाना क्षेत्र के सराय बाजार के दो स्वर्ण व्यवसायियों को सोमवार की देर शाम माओवादियों ने बंद लिफाफे में पत्र देकर एक से पंद्रह लाख एवं दूसरे से दस लाख रुपये देने की मांग की गयी है. पत्र में कहा गया है कि दलालों एवं पुलिस प्रशासन से मामले में संपर्क न करें, नहीं तो भुगतने के लिए तैयार रहें .

पार्टी खुद आप से संपर्क कर लेंगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे मोटरसाइकल पर सवार दो युवक मेरे दुकान के समीप आये एवं उसमें से एक युवक उतर कर मेरे दुकान पर आकर लिफाफा हाथ में देते हुए बोला कि यह आपका निमंत्रण कार्ड है लीजिए.

जब तक मैं लिफाफा को खोल कर देखता कि वह मोटरसाइकल पर सवार होकर फायर करते हुए सराय से बेलकुंडा जाने वाली मार्ग की ओर भाग निकला. इसी तरह का एक बंद लिफाफा सराय हाट रोड स्थित रामप्रवेश साह के मिथलेश आभूषण नामक दुकान पर उसके ग्रिल में रखा हुआ मिला. जिसमें भी उनसे दस लाख रुपये लेवी की मांग की गयी.

इस संबंध में व्यवसायी पंकज कुमार गुप्ता द्वारा सराय थाना में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. मामले में मंगलवार को सराय बाजार पहुंच कर एएसपी नक्सल अभियान ने दोनों व्यवसायियों से मिल कर विस्तृत जानकारी ली. मामले के संबंध में थानाध्यक्ष सराय रमण कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. घटना को लेकर व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

सराय थाना पुलिस भी मामले को लेकर काफी चौकसी बरत रही है तथा 24 घंटे बाजार में पुलिस की गाड़ी गश्त लगाते देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें