आक्रोश . डिप्टी सीएम को बुलाने की कर रहे थे मांग
Advertisement
विरोध में उतरे हजारों लोग शव रख जाम की सड़क
आक्रोश . डिप्टी सीएम को बुलाने की कर रहे थे मांग बिदुपुर : समय रहते जुड़ावनपुर पुलिस अगर कार्रवाई की होती, तो शायद राघोपुर दियारा क्षेत्र में गत सोमवार को भूमि विवाद में दादा भागवत राय व पोता मिथिलेश राय की जान बच जाती. विदित हो कि भूमि विवाद में मिट्टी काटने की विवाद को […]
बिदुपुर : समय रहते जुड़ावनपुर पुलिस अगर कार्रवाई की होती, तो शायद राघोपुर दियारा क्षेत्र में गत सोमवार को भूमि विवाद में दादा भागवत राय व पोता मिथिलेश राय की जान बच जाती. विदित हो कि भूमि विवाद में मिट्टी काटने की विवाद को लेकर जुड़ावनपुर थाने के राघोपुर पूर्वी ग्राम में सोमवार को दो लोगों को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
घटना की जानकारी पर पहुंचे जुड़ावनपुर थाने के सहायक अवर निरीक्षक कामेश्वर सिंह के साथ परिजनों ने धक्का मुक्की की और बाद में शव को लेकर कच्ची दरगाह जाने वाली मुख्य मार्ग में मध्य विद्यालय जुड़ावनपुर के निकट हजारों लोगों ने सड़क को जाम किया. इस दौरान लोग प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. मृतक के परिजन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बुलाने की मांग पर अड़े थे. पांच घंटे जाम के बाद डीएम के आदेश पर बीडीओ आनंद प्रकाश व जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
इस दौरान बीडीओ द्वारा परिजनों को शव के अंतिम संस्कार हेतु बीस-बीस हजार रुपये दिए गये. तब जाकर सड़क जाम हटा और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेजा गया
क्यों उग्र हुए परिजन
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि जबरन मिट्टी काटने को लेकर जुड़ावनपुर थाना को सोमवार की सुबह आवेदन देकर कार्रवाई करते हुए मिट्टी काटने से रोक लगाने की गुहार लगायी गयी थी, लेकिन प्रशासन ने इस बात को हल्के से लिया. कोई भी पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल नहीं पहुंचे. लोगों का आरोप था कि अगर पुलिस-प्रशासन समय रहते कार्रवाई की होती, तो यह वारदात नहीं घटती और दोनों की जान बच सकती थी.
दादा-पोते की मौत में हुई एफआइआर
भूमि विवाद में मिट्टी काटने को लेकर दादा-पोते की मौत में गांव के ही सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में एक अन्य घायल अनिल कुमार के पुत्र संतोष कुमार द्वारा पड़ोस के ही दशरथ राय, उमाशंकर राय, अजय राय, विजय राय, मुनकी राय, शिवचंद्र राय समेत कुल सात लोगों के विरुद्ध हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement