गोरौल : विद्युत शक्ति उपकेंद्र, गोरौल में बीते रविवार की देर रात आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने घुस कर कनीय विद्युत अभियंता के साथ मारपीट की. इस संबंध में विद्युत अभियंता मनीष कुमार ने गोरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि रविवार की रात करीब 11 बजे आठ-दस हथियार बंद असामाजिक तत्व आ धमके व गाली देने लगे.
मना करने पर सभी ने मिल कर मारपीट की और बोला कि 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करो, नहीं तो पावर ग्रिड को बंद कर भागो. सभी ने रात्रि प्रहरी को भी भगा कर विद्युत आपूर्ति को ठप्प कर दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी. विद्युत आपूर्ति ठप होने से विभाग को कभी राजस्व की क्षति उठानी पड़ी है. इस मामले में अज्ञात हमलावरों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.