नगरनौसा : स्थानीय थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में रविवार की रात्रि पत्नी को विदा करा घर ले जाने आये युवक ने जहर खा आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान औंगारी धाम थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी हीरा राम के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी. घटना के विषय में बताया जाता है कि एक साल पूर्व औंगारी धाम थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी हीरा राम के पुत्र प्रिंस कुमार की शादी नगरनौसा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी प्रमोद राम के पुत्री रीना देवी के साथ हुई थी.
सभी खुशी-खुशी रह रहे थे, कि एक दिन पति पत्नी में अनबन हो गया. पत्नी गुस्से से अपने मायके आ गयी. कुछ दिन बाद पति प्रिंस कुमार अपनी पत्नी रीना देवी को मना विदा करने अपने ससुराल हाजीपुर आया. ससुराल पहुंचे ही प्रिंस के ससुराल वाले मिल कर मारपीट करते हुए गाली-गलौज करने लगे . प्रिंस अपना अपमान होते देख सहन न कर सका और बगल में मक्का के खेत में जाकर जहर खा लिया. आनन-फानन में ससुराल वाले प्रिंस को हिलसा ले जाने लगे लेकिन प्रिंस की रास्ते मे मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी कोई सूचना नहीं है.