25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में गर्भ‍‍‍‍वती समेत दो की गयी जान

दुखद. मलंग चौक के समीप हुई घटना लालगंज (वैशाली) : लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग के मलंग चौक स्थित दुर्गा स्थान के सामने एक बेलगाम ट्रक ने 23 वर्षीया एक गर्भवती महिला को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना में मृतका का दो वर्षीय पुत्र आदित्य गंभीर रूप से घायल हो […]

दुखद. मलंग चौक के समीप हुई घटना

लालगंज (वैशाली) : लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग के मलंग चौक स्थित दुर्गा स्थान के सामने एक बेलगाम ट्रक ने 23 वर्षीया एक गर्भवती महिला को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना में मृतका का दो वर्षीय पुत्र आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाने के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी. यह घटना तब हुई जब मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी संतोष राम अपनी पत्नी कंचन देवी के साथ गाड़ी से मलंग चौक पर उतरा. कंचन देवी को अपनी ननिहाल पौनिसहसनपुर गांव जाना था. वह अपने पुत्र के साथ सड़क पार कर रही थी.
इसी दौरान लालगंज की ओर से आ रहे बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. कंचन की ट्रक के चक्के के नीचे आने के कारण कुचल कर उसकी मौके पर मौत हो गयी.वहीं कंचन का दो वर्षीय पुत्र आदित्य भी ट्रक की चपेट में आ गया. घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने घायल आदित्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. हाजीपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
तीन थानों की पुलिस ने स्थिति को संभाला
घटना के बाद ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ बंधक बना कर एक कमरे में बंद कर दिया. आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर ही सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. स्थिति की नजाकत को देखते हुए लालगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने एसपी को घटना और जाम की सूचना दी. एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर वैशाली एवं करताहां थानों की पुलिस वहां पहुंची. लोगों के आक्रोश के सामने तीनों थानों की पुलिस मूक दर्शक बनी रही. बाद में घटनास्थल पर बीडीओ श्रीनिवास एवं सीओ मुन्ना प्रसाद पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद मार्ग पर जाम हटा और वाहनों की आवाजाही शुरू हुई.पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस चालक को गिरफ्तार कर थाना लेकर चली आयी. इस संबंध में मृतका के पति संतोष राम के बयान पर ट्रक चालक जगन्नाथ राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. ट्रक चालक मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव का रहने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें