बिदुपुर : बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े फिर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को निशाना बनाया और रुपये से भरे बैग को झपट कर फरार हो गया. बहन की शादी के वास्ते बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे एक युवक से दिनदहाड़े अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये छीन लिये. मामला हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग अंतर्गत थाना क्षेत्र के गर्दनिया चौक का बताया गया है. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने ऑटो पर बैंक से पैसे निकासी कर जा रहे व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये की थैली छीन ली. अपराधियों को चौक पर के दुकानदारों ने दूसरे मोटर साइकिल से पीछा भी किया, लेकिन तब तक घटना को अंजाम दे अपराधी फरार हो गये थे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह नाकेबंदी कर दी. घटना के बाद मिली जानकारी के अनुसार थाने के मधुरापुर नया टोला निवासी महेन्दर राय, बिदुपुर स्थित इलाहबाद बैंक से डेढ़ लाख रुपये की निकासी लेने के बाद घर के लिये ऑटो से मायाराम पेठिया जाने के लिये गाड़ी पर बैठा
उसके साथ उसके भाई, योगेंद्र राय, पिता राम वकील राय भी ऑटो पर ही थे. बैंक से निकलने के बाद गर्दनिया चौक के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक पल्सर पर सवार दो अपराधियों ने वकील राय के हाथ से रुपये से भरी थैली छीन ली और हाजीपुर के तरफ भाग निकले. घटना के बाद लोगों को छिनतई की जानकारी हुई, जिसके बाद तीन चार मोटरसाइकिल से स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन तब तक वह पकड़ से बाहर थे. दूसरी ओर लूट के शिकार महेंद्र राय ने बताया कि उनके घर में बहन की शादी आगामी जुलाई को होनी है. शादी में छेंका तिलक में खर्च को लेकर बैंक से रूपये निकाल कर घर लौट रहे थे कि उक्त घटना घटी.