14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट का प्रवेशपत्र किया जारी, यहां से सीधे करें डाउनलोड

UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के पहले चरण का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के पहले चरण का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके पहले एनटीए ने 13 फरवरी को यूजीसी नेट दिसंबर 2022 पहले चरण की परीक्षा के लिए परीक्षा शहर की सूचना जारी की थी. हॉल टिकट देखने के लिए अपना यूजीसी नेट आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. पहले चरण की यूजीसी नेट परीक्षा 2023 की तारीख 21 से 24 फरवरी 2023 तक ह

Also Read: तेजस्वी यादव का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर भर्ती, 8 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू
यूजीसी नेट 21 से, पहले फेज में 57 विषयों की होगी परीक्षा

अभी पहले फेज की परीक्षा तिथि में 57 विषयों की परीक्षा तिथि जारी की गयी है. परीक्षा 21 से 24 फरवरी तक होगी. यूजीसी नेट की परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित होनी है. 21 फरवरी को फ्रेंच, हिंदू स्टडीज, फोरेंसिक साइंस, पर्सियन, रशियन, सोशल मेडिसिन एंड कम्युनिटी हेल्थ, जैपनिज, जर्मन, पंजाबी, मैथिली, कोंकणी, अरेबिक, तेलुगू, वीमेन स्टडीज की परीक्षा होगी. 22 फरवरी को फोक लिट्रेचर, मलयालम, डोंगरी, कश्मीरी, गुजराती, उर्दू, इलेक्ट्रॉनिक्स सायंस, ट्रायबल एंड रीजनल लैंग्वेज, संथाली, प्राकृत, कॉम्प्रटिव स्टडी एंड रिलीजियस और इंडियन कल्चर की परीक्षा होगी. 23 फरवरी को लिंग्विस्टिक, राजस्थानी, सिंधी, म्यूजिक, क्रिमिनोलॉजी, नेपाली, संस्कृत ट्रेडिशनल सब्जेक्ट्स, टूरिज्म और 24 फरवरी को चाइनीज, स्पेनिश, फिलॉसफी, बंगाली, एडल्ट एजुकेशन और विजुअल आर्ट की परीक्षा होगी.

इस तरह पूछे जाएंगे प्रश्न

यूजीसी-नेट एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) है, जिसमें दो पेपर होंगे. दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट की अवधि तीन घंटे होगी. दोनों पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. पेपर-1 में टीचिंग/ रिसर्च एप्टीट्यूड के 100 अंक के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें रीजनिंग एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डायवर्जेंट थिंकिंग एवं जनरल अवेयरनेस पर केंद्रित प्रश्न होंगे. पेपर-2 अभ्यर्थी द्वारा चयनित विषय पर आधारित होगा, जिसमें 200 अंक के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नपत्र का माध्यम सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी होगा. पाठ्यक्रम की जानकारी यूजीसी नेट एनटीए की वेबसाइट में दिये गये इंफॉर्मेशन बुलेटिन में विस्तार से दी गयी है. परीक्षा की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट देने के साथ ही एनटीए की ओर से बनाये गये टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर की मदद ले सकते है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel