30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PMCH के पास बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर में बाधक बने ये दो विभाग, जानें कहां चढ़ना है चार स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर

पीएमसीएच के पास पावर सब स्टेशन व पीएमसीएच की वीमेंस विभाग की बिल्डिंग को लेकर निर्माण काम शुरू करने में बाधा हो रही है. पुल निर्माण निगम की ओर से वीमेंस विभाग की बिल्डिंग को तोड़ने के लिए बार-बार पीएमसीएच प्रशासन से आग्रह किया जा रहा है.

पटना. अशोक राजपथ में डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण का काम तेजी से हो रहा है. लेकिन पीएमसीएच के पास पावर सब स्टेशन व पीएमसीएच की वीमेंस विभाग की बिल्डिंग को लेकर निर्माण काम शुरू करने में बाधा हो रही है. पुल निर्माण निगम की ओर से वीमेंस विभाग की बिल्डिंग को तोड़ने के लिए बार-बार पीएमसीएच प्रशासन से आग्रह किया जा रहा है. वहीं पावर सब स्टेशन की जमीन आने से बिजली कंपनी से भी व्यवस्था करने की बात कही गयी है.

पायलिंग के लिए हो रहा है सड़क खोदने का काम

जमीन नहीं मिलने से फिलहाल अशोक राजपथ में बिहारी साव लेन के सामने राधा कृष्ण मंदिर के पास पायलिंग के लिए सड़क खोदने का काम हो रहा है. इससे थोड़ी दूर आगे पर दूसरे पायलिंग के लिए शुक्रवार से सड़क खोदा जायेगा. मेट्रो के द्वारा की गयी बैरिकेडिंग को हटाये जाने के बाद मिली थोड़ी जमीन पर काम शुरू हो पाया है.

Also Read: डीएमसीएच दरभंगा में सात मंजिला नया सर्जिकल वार्ड बनकर तैयार, नीतीश कुमार अगले माह करेंगे नये भवन का उद्घाटन

राधा कृष्ण मंदिर के पास बनेगा दो पीलर

मेट्रो से जमीन मिलने के बाद राधा कृष्ण मंदिर व उससे आगे थोड़ी दूर पर दो पीलर बनेगा. यह पीलर संख्या 33 व 34 होगा. पीलर तैयार करने के लिए मिट्टी निकालने का काम शुरू है.सतह से 50 मीटर नीचे तक मिट्टी खोदने का काम होगा. ताकि पाइलिंग के लिए पायल बनाया जा सके. इसके बाद फाउंडेशन का निर्माण होने के बाद पीलर बनेगा.

चार स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाना बाकी

खजांची रोड से साइंस कॉलेज के बीच फर्स्ट फ्लोर व सेकेंड फ्लोर पर सुपर स्ट्रक्चर का काम तेजी से हो रहा है. खजांची रोड के आसपास मात्र चार स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम बाकी है. सुपर स्ट्रक्चर तैयार वाले हिस्से में रेलिंग के निर्माण का काम हो रहा है.सुपर स्ट्रक्चर का काम होने के बाद इस इलाके में डबल डेकर अद्भूत दिख रहा है.

Also Read: बिहार में बिना फुटपाथ अब नहीं होगा सड़कों का निर्माण, भागलपुर में सड़क किनारे बन रहा साइकिल लेन

सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज तक चल रहा काम

डबल डेकर फ्लाइओवर में बीएन कॉलेज से कुल्हड़िया कंप्लेक्स व सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज तक भी काम तेजी से हो रहा है. सूत्र ने बताया कि सिविल कोर्ट से पहले कैथोलिक चर्च की जमीन निर्माण के हिस्से में आ रही है. चिह्नित जमीन से अंदर चर्च की बाउंड्री बनाये जाने के बाद निर्माण के हिस्से में पड़नेवाली बाउंड्री तोड़ी जायेगी. इसके बाद वहां भी काम शुरू होगा.

जनवरी 2025 तक पूरा होगा काम

डबल डेकर फ्लाईओवर पर काम, जो पटना के अत्यधिक भीड़भाड़ वाले अशोक राजपथ पर यातायात को कम करेगा, भूमिगत मेट्रो लाइन के साथ प्रगति पर है, जो शहर के लिए पहली बार हो सकता है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम (बीआरपीएनएनएल) सिविल कोर्ट से पटना डेंटल कॉलेज तक निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि कारगिल चौक और खुलहरिया कॉम्प्लेक्स के बीच फ्लाईओवर की नींव का काम पूरा होने वाला है. जनवरी 2025 तक कारगिल चौक (गांधी मैदान के पास) से पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) होते हुए साइंस कॉलेज तक बनने वाला टू-लेन फ्लाईओवर पूरा हो जाना चाहिए.

प्रोजेक्ट को पूरा करने में कुल 422 करोड़ रुपये की जरूरत

प्रोजेक्ट को पूरा करने में कुल 422 करोड़ रुपये की जरूरत होगी. सितंबर 2021 में, मेगाप्रोजेक्ट की आधारशिला औपचारिक रूप से रखी गई थी. निष्पादन एजेंसी के एक इंजीनियर के अनुसार, कारगिल चौक और खुलहरिया कॉम्प्लेक्स के बीच 300 मीटर खंड पर नींव का काम इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा, जिससे उन खंभों की स्थापना का रास्ता खुल जाएगा, जो फ्लाईओवर के तख्ते को सहारा देंगे. उन्होंने कहा कि उसी समय, हमने उपयोगिताओं को स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है, ताकि हम सिविल कोर्ट और पटना डेंटल कॉलेज के बीच बैरिकेट लगाना शुरू कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें