15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU में शुरू होगा जर्नलिज्म का कोर्स, खुलेंगे रोजगार के नए अवसर, जानें कौन-कौन से कोर्स होंगे शुरू

तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर में कई नई पीजी विभाग खोलने को लेकर बैठक हुई. जिसमे पत्रकारिता के अलावा अन्य कोर्सेज खोलने को लेकर सहमती बनी. इन कोर्सेज के शुरू होने से खुलेंगे रोजगार के नए अवसर.

भागलपुर. टीएमबीयू में जल्द ही कई नई पीजी विभाग खोला जायेगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारी में जुट हुआ है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी 2020 को ध्यान में रखकर टीएमबीयू प्रशासन सरकार के उद्देश्यों को साकार करने के लिए जोर शोर से नए कोर्सेज को स्टार्ट करने के दिशा में लगा हुआ है. इसको लेकर तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट हॉल में कुलपति प्रो.जवाहरलाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें नए कोर्सेज के बारे में चर्चा की गई.

इन कोर्सेज पर बनी सहमती

इस बैठक में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट आदि के पीजी विभाग को खोलने की सहमति बनी.

एजुकेशन का खुलेगा अलग विभाग

कुलपति प्रोफेसर लाल ले बताया कि विवि में पीजी स्तर पर एजुकेशन डिपार्टमेंट नहीं है. जबकि बिहार के कई विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय स्तर पर पीजी डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन है. आगे उन्होने पटना विश्वविद्यालय, दरभंगा विश्वविद्यालय एवं वीकेएसयू आरा का नाम लेते हुए कहा कि इन सभी विश्वविद्यालयों में पीजा डिपार्टमेंट पहले से है. तिलकामांझी यूनिवर्सिटी में भी अन्य विश्वविद्यालयों की तरह एजुकेशन का अलग-अलग विभाग खुलेगा. आगे उन्होंने शिक्षा संकाय में शोध एवं अनुसंधान की अपार संभावनाएं बतायी और कहा कि अब M.Ed की पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च का कार्य भी चलेगा.

छात्रों के लिए खुलेगा ढ़ेर सारा विकल्प

कुलपती ने बताया कि नए पीजी विभाग के खुलने से छात्रों के सामने ढ़ेर सारे विकल्प उपलब्ध होंगे. इन सभी कोर्सेज के जरिये छात्रों का स्किल डेवलपमेंट किया जायेगा जिससे वो भविष्य में बेरोजगार नहीं रहेंगे. इससे राष्ट्रीय शिक्षा नीतियों के उद्देश्य को भी पूरा किया जा सकेगा. आगे कुलपति ने आपदा प्रबंधन की बात करते हुए कहा कि इसकी पढ़ाई तीन स्तरों पर शुरू करायी जाएगी. जिसमें पीजी डिप्लोमा फाउंडेशन कोर्स एवं सर्टिफिकेट कोर्स शामिल होंगे. वही फिजियोथेरेपी कोर्स की भी पढ़ाई अब जल्द शुरू कि जायेगी.

रोजगार के अवसर होंगे विकसित 

नए कोर्सेज के शुरू होने से छात्रों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. इन कोर्सेज को करने के बाद छात्रों के सामने ढ़ेर सारे विकल्प मौजूद होंगे. इस बैठक में यूनिवर्सिटी पीआरओ डॉ.दीपक कुमार ने कहा कि टीएमबीयू के कुलपति के निर्देश में नए पीजी विभाग के खुलेगें. इन विभागों के खुलने पर रोजगार संबंधी कोर्सों के शुरू होने से यहां के छात्रों को अलग-अलग क्षेत्रों रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel