27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के लिए 81 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें, वापसी के लिए इन ट्रेनों में टिकट मिलने की है संभावना..

Bihar Special Train News: बिहार के लिए 81 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने आ आदेश अबतक दिया जा चुका है.

Holi Special Trains: होली 2024 पर पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा चार जोड़ी होली स्पेशल एवं चार वन-वे होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 72 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है. इस प्रकार अब कुल 76 जोड़ी होली स्पेशल और पांच वन-वे होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं.वहीं रेलवे ने कई रूटों की ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है जिसमें होली के बाद वापसी के लिए टिकट मिलने की संभावना बनी हुई है.

होली स्पेशल ट्रेन..

हैदराबाद-दानापुर-हैदराबाद होली स्पेशल : यह हैदराबाद से 23 मार्च (शनिवार) को 20:20 बजे खुलकर प्रस्थान कर सोमवार को 5:50 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में दानापुर से 26 मार्च (मंगलवार) को 18:10 बजे खुलकर गुरुवार को 04:30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.
सीएसएमटी,मुंबई-पटना-सीएसएमटी,मुंबई होली स्पेशल : मुंबई से 23 मार्च को 11:05 बजे खुलकर अगले दिन 13:50 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में पटना से 24 मार्च (रविवार) को 17:00 बजे खुलकर मंगलवार को 6:00 बजे सीएसएमटी,मुंबई पहुंचेगी.
कोयंबटूर-पटना-कोयंबटूर स्पेशल : कोयंबटूर से 22 मार्च (शुक्रवार) को 21:45 बजे खुलकर रविवार को 20:00 बजे पटना पहुंचेगी. स्पेशल पटना जं. से 27 मार्च (बुधवार) को 14.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 11:00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी.

इन ट्रनों में भी कर सकेंगे सफर..

दानापुर-खातीपुरा(जयपुर)-दानापुर होली स्पेशल : दानापुर से 7 व 13 अप्रैल को 21:45 बजे खुलकर अगले दिन 17:00 बजे खातीपुरा-जयपुर पहुंचेगी. वापसी में खातीपुरा से 8 व 14 अप्रैल को 23:30 बजे खुलकर अगले दिन 21:15 बजे दानापुर पहुंचेगी.

सियालदह-पटना वन-वे होली स्पेशल : सियालदह से 23 मार्च को 23:55 बजे खुलकर अगले दिन 10:00 बजे पटना पहुंचेगी.
भागलपुर-नयी दिल्ली वन-वे होली स्पेशल : 23 मार्च को भागलपुर से 08:55 बजे खुलकर अगले दिन 6:00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
हावड़ा-दिल्ली वन-वे होली स्पेशल : 24 मार्च को हावड़ा से 8:35 बजे खुलकर अगले दिन 9:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

कोलकाता-चंडीगढ़ वन-वे होली स्पेशल : कोलकाता से 22 मार्च (शुक्रवार) को 19:20 बजे खुलकर शनिवार को 20:45 बजे दिल्ली में रुकते हुए रविवार को 2:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

होली के बाद वापसी के लिए सीट मिलने की संभावना

होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. होली स्पेशल ट्रेनों में बड़ी संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को दी.

05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल : 26 मार्च को सेकेंड एसपी में 43, थर्ड एसी में 225, थर्ड एसी इकोनॉमी में 134 और 2 अप्रैल को सेकेंड एसी : 52, थर्ड एसी में 297, थर्ड एसी इकोनॉमी में 153 सीटें उपलब्ध हैं.

03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल में 31 मार्च को थर्ड एसी इकोनॉमी में 123 सीटें उपलब्ध हैं.

01410 दानापुर-एलटीटी स्पेशल : 31 मार्च को फर्स्ट एसी में 10, सेकेंड एसी में 30, थर्ड एसी इकोनॉमी में 462 सीटें उपलब्ध हैं

05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल : 31 मार्च को 2AC में 15, 3AC में 53, SL में 310 सीटें उपलब्ध हैं.-05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल : पांच अप्रैल को सेकेंड एसपी में 91, थर्ड में 171 सीटें उपलब्ध हैं.

05281 मुजफ्फरपुर-एलटीटी स्पेशल : 27 मार्च को सेकेंड एसी में 42 सीटें उपलब्ध हैं.

05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल : 30 मार्च को सेकेंड एसपी में आरएसी और थर्ड एसी इकोनॉमी 285 सीटें और छह अप्रैल को सेकेंड एसी में 142 व थर्ड एसी इकोनॉमी में 808 सीटें उपलब्ध हैं

09818 दानापुर-सागरिका (कोटा) स्पेशल : 26 मार्च को सेकेंड एसी में 51, थर्ड एसी इकोनॉमी में 768 सीटें और स्लीपर में आरएसी है.

08478 पटना-पुरी स्पेशल :26 मार्च को सेकेंड एसपी में 32, थर्ड एसी में 209 और स्लीपर में 109 सीटें उपलब्ध हैं.

08854 सहरसा-टाटा स्पेशल : 28 मार्च को सेकेंड एसपी में 47, थर्ड एसी इकोनॉमी में 351 व स्लीपर में 300 सीटें, 30 मार्च को सेकेंड एसी में 49, थर्ड एसी इकोनॉमी में 359 व स्लीपर में 324 सीटें, दो अप्रैल को सेकेंड एसी में 52, थर्ड एसी इकोनॉमी में 359 व स्लीपर में 355 सीटें, चार अप्रैल को सेकेंड एसी में 53, थर्ड एसी इकोनॉमी में 364 व स्लीपर में 356 सीटें और छह अप्रैल को सेकेंड एसी में 53, थर्ड एसी इकोनॉमी में 364 व स्लीपर में 353 सीटें उपलब्ध हैं

08856 बरौनी-टाटा स्पेशल : 27 मार्च को सेकेंड में 92, थर्ड एसी में 425 व स्लीपर में 334 सीटें और तीन अप्रैल को सेकेंड एसी में 91, थर्ड एसी इकोनॉमी में 426 और स्लीपर में 356 सीटें उपलब्ध हैं.

05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल : 31 मार्च को सेकेंड एसी में 15, थर्ड एसी में 53 और स्लीपर में 310 सीटें उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें