भागलपुर. जिले के तीन राजकीय सरकारी विद्यालयों की प्रबंध समिति की बैठक शनिवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में राजकीय बालिका इंटर स्कूल परिसर में हुई. बैठक में जिला स्कूल, नवस्थापित जिला स्कूल व राजकीय बालिका इंटर स्कूल के प्राचार्य शामिल हुए. तीनों राजकीय विद्यालयों की प्रबंध समिति के अध्यक्ष होने के नाते डीएम ने सभी स्कूलों की ओर से पेश एजेंडा पर स्वीकृति दी. इस एजेंडा में विद्यालय के विकास से संबंधित निर्णय व जरूरी उपकरणों व उपस्कर की खरीदारी थी.
प्रबंध समिति की बैठक में डीएम ने तीनों विद्यालयों को कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक सुधार के लिए सभी प्रयास करें. मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले तीनों स्कूल के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हों. प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी हो. स्टेट टॉप 10 में तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपनी जगह बनायें. 2023 में इंटर व मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यालय के कमजाेर विद्यार्थियों को चिह्नित करें. कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन हो. जरूरत पड़ने पर दूसरे विद्यालयों के गणित व विज्ञान समेत अन्य विषयों के बेहतर शिक्षकों को बुलाकर विशेष कक्षा का आयोजन किया जाये. विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए छात्रों को प्रेरित किया जाये.
प्रबंध समिति की बैठक में जिला स्कूल की समीक्षा में इस बात पर चर्चा हुई कि अभी तक स्कूल में सबमर्सिबल पंप नहीं लगाया गया है. इसपर डीएम ने पीएचइडी पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता को शोकॉज करने का निर्देश दिया. जिला स्कूल का सौंदर्यीकरण कर रहे स्मार्ट सिटी योजना के पदाधिकारियों से पूर्व में डीएम के निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली गयी. प्राचार्या डॉ चंदा कुमारी ने बताया कि विद्यालय में पानी की व्यवस्था के लिए बोरिंग, कक्षा में नये बेंच-डेस्क व स्मार्ट ब्लैक बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये.
डीएम ने नवस्थापित जिला स्कूल खिरनीघाट के एजेंडा पर स्वीकृति देते हुए कहा कि जर्जर विद्यालय परिसर का रंग रोगन व मरम्मत विकास कोष से किया जाये. प्राचार्य डॉ शरद चंद्र पांडेय ने बताया कि छात्राओं व शिक्षिकाओं के लिए अलग शौचालय, आलमीरा, बेंच डेस्क व अन्य उपकरणों की खरीदारी की स्वीकृति मिली. 15 दिन बाद डीएम नवस्थापित जिला स्कूल की समीक्षा फिर से करेंगे.
डीएम ने प्रबंध समिति की बैठक में राजकीय बालिका इंटर स्कूल में स्मार्ट सिटी योजना से हो रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर माैजूद स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये. प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार झा ने बताया कि विद्यालय में स्मार्ट सिटी योजना के अतिरिक्त कार्य के लिए एजेंडा को स्वीकृति दी. एजेंडा में विद्यालय में टेबुल कुर्सी की खरीदारी, पेयजल के लिए आरओ उपकरण व आलमीरा की खरीदारी समेत अन्य मुद्दे थे.