14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raksha Bandhan 2022: इस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार, सजे बाजार-उपहार की बुकिंग शुरू

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उससे रक्षा का वचन लेती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. कोरोना काल के बाद इस बार बाजार में त्योहार को लेकर खासा उत्साह हैं.

भागलपुर: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan )का त्योहार बहनों के लिए यादगार बने इसके लिए भाइयों ने मनचाहा गिफ्ट देने की तैयारी शुरू कर दी है. कोई मोबाइल, कोई आभूषण की खरीदारी कर रहे हैं. मध्यम व उच्च मध्यमवर्गीय परिवार में बहना को उपहार में स्कूटी देने की भी तैयारी है. इसके लिए टू-व्हीलर शोरूम में स्कूटी की बुकिंग करायी जा रही है. लगन के बाद रक्षाबंधन को लेकर टू-व्हीलर शोरूम में रौनक दिखने लगी है.

तीन करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना

शहर स्थित एक शोरूम के संचालक व मैनेजर की मानें तो 250 से अधिक स्कूटी की बिक्री होगी और ढाई से तीन करोड़ का कारोबार होगा. हीरो शोरूम के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि उनके यहां सामान्य दिनों में 15 से 20 स्कूटी की बिक्री हो रही थी, लकिन अभी 40 से 50 स्कूटी की बुकिंग हो गयी है. 60 से 70 स्कूटी की बिक्री की संभावना है. इससे 40 लाख से अधिक कारोबार होगा.

भागलपुर सुजुकी शोरूम के संचालक मो माहताब ने बताया कि अभी 25 स्कूटी की बुकिंग हुई, लेकिन रक्षाबंधन तक 45 से 50 स्कूटी की बिक्री होगी. इससे 52 से 53 लाख का कारोबार होगा. होंडा शोरूम के संचालक अमित कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन को बुकिंग शुरू हो गयी है. 20 से 25 स्कूटी की बिक्री होगी और 23 लाख से अधिक का कारोबार होगा. इस साल भाइयों में उत्साह देखा जा रहा है.

11 अगस्त को है रक्षाबंधन का त्योहार

गौरतलब है कि सावन का महीना व्रत-उपवास व त्योहारों से भरा होता है और इस माह सबसे खास त्योहार रक्षाबंधन भी आने वाला है. जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और (Raksha Bandhan 2022 Date) उससे रक्षा का वचन लेती हैं. साथ ही भाई की लंबी उम्र की भी कामना करती हैं. यह दिन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त 2022 गुरुवार के दिन मनाया जाएगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel