10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन आठ बैंकों में है खाता, तो पुराने चेकबुक और पासबुक हो गये बेकार, नये के लिए जल्द करें आवेदन

बड़े बैंकों में विलय होने वाले आठ सरकारी बैंकों के खाताधारकों के खाता नंबर एक अप्रैल से बदल जायेंगे. साथ ही उनकी चेकबुक और पासबुक भी रद्द हो जायेगी.

पटना. बड़े बैंकों में विलय होने वाले आठ सरकारी बैंकों के खाताधारकों के खाता नंबर एक अप्रैल से बदल जायेंगे. साथ ही उनकी चेकबुक और पासबुक भी रद्द हो जायेगी. इसलिए अगर आप इनमें से किसी भी बैंक के खाताधारक हैं, तो जल्द नया खाता नंबर सहित चेकबुक और पासबुक के लिए आवेदन करें.

इनमें विजया बैंक, सिंडिकेट बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, आंध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक और देना बैंक शामिल हैं. इन बैंकों के खाताधारक नयी चेकबुक और पासबुक के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यूनाइटेड बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय पंजाब नेशनल बैंक के साथ किया है. पीएनबी के खाताधारकों से कहा गया है कि उनकी वर्तमान चेकबुक एक अप्रैल, 2021 से काम नहीं करेगी. इसलिए नयी चेकबुक जारी की जायेगी.

इसके लिए आप जल्द अपनी ब्रांच में संपर्क करें. इसके अलावा आइएफएससी और एमआइसीआर कोड के लिए भी आवेदन करना होगा. ये दोनों ही कोड बैंकिंग ट्रांजेक्शन के लिए अहम हैं, क्योंकि मनी ट्रांसफर और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन इसके बिना संभव नहीं है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें