Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार दोपहर को एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि बिहार के कैमूर जिले में अगले दो से तीन घंटे के दौरान जोरदार बारिश होगी. इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश के दौरान ठनका गिरने की भी संभावना जताई है.
राज्य के 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी
राज्य के बाकी 26 जिलों, जिनमें पटना, भोजपुर, बक्सर, सारण, वैशाली और रोहतास शामिल हैं, के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
बिहार में अब तक हुई 64 प्रतिशत अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष बिहार में जनवरी से अब तक औसतन 102.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 64 प्रतिशत अधिक है. केवल मई महीने में ही राज्य में 62 मिमी बारिश हो चुकी है, जो मौसम के लिहाज से असामान्य मानी जा रही है.
बिहार की ताजा खबरो के लिए यहां क्लिक करें
बीते 24 घंटा कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटे की बात करें तो औरंगाबाद, बक्सर, नवादा, कैमूर, जहानाबाद और लखीसराय जिलों में अच्छी बारिश के साथ आंधी चली. बक्सर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई, जबकि पटना में सुबह बादल छाए रहने के बाद धूप निकल आई. इस दौरान रोहतास 40 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा.