10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव : बिहार में चौंकाने वाले हो सकते हैं सभी दलीय उम्मीदवारों के नाम

राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है. अब तक एक भी नामांकन नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि नामांकन के अंतिम दिन 13 मार्च को सभी दलीय प्रत्याशियों का पर्चा दाखिल किया जायेगा.

पटना : राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है. अब तक एक भी नामांकन नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि नामांकन के अंतिम दिन 13 मार्च को सभी दलीय प्रत्याशियों का पर्चा दाखिल किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक जदयू और राजद दोनों ही पार्टियां एक -दूसरे के उम्मीदवारों का इंतजार करेंगी. राजद में अब जितने भी नाम राज्यसभा उम्मीदवारों के रूप में उछाले जा रहे हैं, उसके इतर चौंकाने वाले नाम पर भी पार्टी मुहर लगा सकती है. पिछले दो चुनावों से राजद उम्मीदवारों के नाम चौंकाने वाले ही आ रहे हैं.

इसके पहले अशफाक करीम और उसके भी पहले राम जेठमलानी ऐसे ही नाम रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि विधानसभा के संख्या बल के आधार पर राजद इस बार दो सीटें जीत सकता है. हालांकि, इसके लिए कांग्रेस के 26 वोट मददगार साबित होंगे. सूत्र बताते हैं कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई मुलाकात को भी राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. भाजपा के भीतर कई नाम चर्चा में हैं.

खास नजर जदयू उम्मीदवारों पर टिकी है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के राय-विचार से ही उम्मीदवारों के नाम तय होने हैं. अंतिम निर्णय पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार के स्तर पर ही होगा. चुनावी साल होने के कारण मुस्लिम और अतिपिछड़ी जाति के उम्मीदवार के नाम के कयास लगाये जा रहे हैं. पार्टी सूत्र बताते हैं कि अगले महीने विधान परिषद के चुनाव की घोषणा होगी. फिलहाल राज्यसभा के लिए उम्मीदवार के नामों की घोषणा 11 मार्च को कर दी जायेगी.

भाजपा ने एक सीट के लिए छह नाम तय किये

पटना. राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने एक सीट पर अपना उम्मीदवार भेजने की तैयारी पूरी कर ली है. इसे लेकर भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की विशेष बैठक प्रदेश कार्यालय में रविवार को संपन्न हुई. इसमें छह नामों पर अंतिम रूप से सहमति बनी है. इन नामों में दो वर्तमान सांसद डॉ सीपी ठाकुर और आरके सिन्हा के अलावा चार अन्य नाम हैं. इनमें दो पूर्व सांसद के नाम भी शामिल होने की जानकारी मिल रही है. कोर कमेटी में नाम तय होने के बाद इसे प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल लेकर देर शाम को दिल्ली रवाना हो गये. केंद्र में मौजूद भाजपा के आला अधिकारी इनमें किसी एक नाम पर अपनी अंतिम सहमति देंगे. इसके बाद चयनित उम्मीदवार के नाम की घोषणा 13 मार्च को होने की संभावना जतायी जा रही है.

इसके अलावा कोर कमेटी की इस बैठक में राज्यसभा में 13 अतिरिक्त वोटों को लेकर भी चर्चा हुई. भाजपा अपने इन वोटों को किसकी तरफ देगी और किसके समर्थन में देगी इसे लेकर भी चर्चा हुई, परंतु इस पर अंतिम फैसला भाजपा आलाकमान के स्तर पर ही होगा.कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय कानून मंत्री र‌विशंकर प्रसाद, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद डॉ सीपी ठाकुर व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत अन्य मौजूद थे.

13 से 15 मार्च तक क्षेत्रीय बैठक लेंगे भूपेंद्र यादव : भाजपा के 20 से 22 मार्च तक होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव बिहार में अलग-अलग स्थानों पर तीन क्षेत्रीय बैठक करेंगे. पहली बैठक 13 मार्च को किशनगंज, दूसरी 14 मार्च को गोपालगंज और तीसरी बैठक 15 मार्च को पटना में होगी. इन बैठकों में सभी क्षेत्रीय और मंडल पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें