24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव ने फ्लाइट के अंदर की बात बतायी, नीतीश कुमार भी उसी विमान में कर रहे थे सफर…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे .दोनों ने एक ही विमान में यात्रा की.

मंगलवार को लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आया और एनडीए को फिर सरकार बनाने के लिए जनादेश मिला है. इस बार भाजपा अकेले बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी लेकिन एनडीए के साथी दलों को मिलाकर बहुमत से काफी अधिक सीटें गठबंधन के पास है. वहीं दिल्ली में एनडीए की बैठक बुधवार को होने जा रही है जिसमें हिस्सा लेने सीएम नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंचे हैं. इधर तेजस्वी यादव भी उसी फ्लाइट में सवार होकर दिल्ली पहुंचे जिसमें नीतीश कुमार यात्रा कर रहे थे. यात्रा के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत भी की.

दिल्ली रवाना हुए नीतीश व तेजस्वी

बुधवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एकसाथ फ्लाइट में दिखे. दोनों नेता दिल्ली में अपने-अपने गठबंधनों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना से रवाना हुए थे. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद दिल्ली में सियासी नेताओं का जुटान हो रहा है. एकतरफ जहां भाजपा को अकेले बहुमत नहीं हासिल कर पाने के बाद इंडिया गठबंधन की भी बैठक को अहम माना जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर नयी सरकार बनाने की तैयारी में जुटी भाजपा भी अपने साथी दलों के शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर मंथन करेगा.

ALSO READ: बिहार में गदगद है चिराग पासवान का कुनबा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले सभी नवनिर्वाचित सांसद

एक फ्लाइट में सवार होकर दिल्ली गए नीतीश-तेजस्वी

पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में एकसाथ सफर कर रहे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तस्वीर जब सामने आयी तो सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गरमाया. लोग इस तस्वीर के मायने अपने-अपने तरीके से निकालने लगे. तेजस्वी यादव के साथ राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव भी मौजूद थे. वहीं तेजस्वी यादव ने दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत की तो सफर का अनुभव बताया.

तेजस्वी ने फ्लाइट के अंदर की बात बतायी…

तेजस्वी यादव ने मीडिया ने जब सवाल किया कि भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिला है. क्या आपलोग सरकार बनाने की कोशिश करेंगे तो तेजस्वी ने कहा कि अभी धैर्य रखिए. देखिए क्या होता है आगे. वहीं फ्लाइट में नीतीश कुमार के साथ सफर करने के सवाल पर बोले कि नमस्कार, प्रणाम, दुआ हुई है. बाकि आगे-आगे क्या होता है वो देखते जाइए.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

SSC पेपर लीक

SSC पेपर लीक या गड़बड़ी की सबसे बड़ी वजह क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub