पटना. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के रोड शो की शुरुआत हो गई है. राबड़ी देवी के आवास से प्रतिरोध मार्च के लिए बेरोजगारी रथ पर सवार होकर सारथी बन तेजप्रताप यादव सगुना मोड़ की तरफ रवाना हुए हैं. इस यात्रा के लिए राबड़ी देवी ने हरी झंड़ी दिखाई है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सगुना मोड़ से गांधी मैदान तक प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के रोड शो की शुरुआत हो गई है. राबड़ी देवी के आवास से प्रतिरोध मार्च के लिए बेरोजगारी रथ पर सवार होकर सारथी बन तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव सगुना मोड़ की तरफ रवाना हुए हैं. इस यात्रा के लिए राबड़ी देवी ने हरी झंड़ी दिखाई है. pic.twitter.com/jlIdgFwmnr
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) August 7, 2022
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पटना की सड़कों पर रोड शो कर रहे हैं. तेजस्वी यादव केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं. ये रोड शो शगुना मोड़ से शुरू होकर डाकबंगला चौराहा तक जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की थी कि 7 अगस्त को आप सभी मेरे हाथों को मजबूत करें. तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था और आज इसी को लेकर वे रोड शो कर रहे हैं.
महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरे.. #RJD pic.twitter.com/9S3FiiMO35
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) August 7, 2022
रोड शो की जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि 7 अगस्त को वे बेरोज़गारी हटाओ यात्रा निकालेंगे. उन्होंने कहा था, गरीबों की आमदनी अगर 10 से 15 हज़ार है और अगर घर में चार लोग भी हो तो उनके पास एक पैसा नहीं बचता. बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. बच्चों की पढ़ाई, घर का किराया, बिजली बिल सब कुछ महंगा हो गया है, लेकिन तेजस्वी यादव इसका विरोध करेंगे.
इस दौरान दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव, श्याम रजक, भाई वीरेन्द्र, समेत माले के नेता भी बस पर सवार दिखे. इस दौरान सड़क पर समर्थकों की भीड़ का तेजस्वी अभिवादन करते नजर आए. समर्थकों को लगातार आगे बढ़ते रहने का इशारा भी वो इस दौरान करते रहे. पटना में प्रतिरोध मार्च सगुना मोड़ से निकलकर बेली रोड, जेपी गोलंबर होते हुए पटना समाहरणालय तक जाएगा.
तेजस्वी यादव की तरफ से लगातार बीजेपी को चुनौती भी दी जा रही है और पिछले दिनों बीजेपी के शीर्ष नेता इस प्रकार से रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया था. उसका जवाब भी इस प्रतिरोध मार्च के जरिए दिया जाएगा. लेकिन पूरे मामले में जो सबसे बड़ी बात है कि महागठबंधन नीतीश कुमार के प्रति सॉफ्ट रवैया अपना रखा है और इसको लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं.