10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teachers Day Special: शिक्षण में अभिनव प्रयोग कर चर्चा में हैं ये दो शिक्षक, जानें क्या है इनमें खास

शिक्षण में अभिनव प्रयोग के लिए दरभंगा के दो शिक्षक जाने जाते हैं. कोरोना काल में मदन मोहन ने बच्चों के अध्यापन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की. वहीं, निपुण बिहार के राज्य गीत में ज्योति का स्कूल शामिल है.

दरभंगा. शिक्षण में अभिनव प्रयोग के लिए सरकारी स्कूलों के दो शिक्षकों का प्रयास चर्चा में है. इसमें से एक शिक्षक डॉ कुमार मदन मोहन बहादुरपुर प्रखंड के कुशोथर उच्च विद्यालय में पदस्थापित हैं. ये द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर के फाउंडर के सदस्य हैं. वर्तमान में इस समूह में मीडिया प्रभारी हैं.

पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था मोबाइल ऐप के माध्यम से की

डॉ. कुमार मदन मोहन ने अन्य जिलों के शिक्षकों के साथ मिलकर कोरोना काल में प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था मोबाइल ऐप के माध्यम से की. इसके साथ ही क्रैश कोर्स, शिक्षक भर्ती परीक्षा, प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की परीक्षा सहित कई तरह के शैक्षिक कार्यक्रम संचालित करते रहे हैं. वर्तमान में प्रदेश के हजारों छात्र व शिक्षक इस ग्रुप से जुड़ कर शिक्षा में नवाचार का लाभ उठा रहे हैं.

ज्योति को छोटे बच्चों से बहुत लगाव है

वहीं, निपुण बिहार के राज्य गीत में ज्योति के स्कूल के बच्चे को भी शामिल किया गया है. बंगाली टोला स्थित माइनॉरिटी स्कूल हेकॉक इंस्टीट्यूट की शिक्षिका ज्योति राय 2017 में सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण कर कक्षा 6 से 8 के लिए पदस्थापित की गयी थी, लेकिन छोटे बच्चों से उनको बहुत लगाव है. वर्तमान में इन क्लास के बच्चों के साथ ज्यादातर समय बिताती हैं. उनके साथ पढ़ना व पढ़ाना अच्छा लगता है.

ज्योति अलग पहचान बना चुकी हैं

आज इसी का परिणाम है कि ज्योति पहली कक्षा के लिए तैयार चहक मॉड्यूल के मास्टर ट्रेनर के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. इसके अलावा निपुण बिहार के राज्य गीत में इनके विद्यालय की झलक भी देखी जा सकती है. हाल ही में टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस के ऑनलाइन कोर्स में सफलता भी हासिल की है. बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाना इन्हें अच्छा लगता है. नवाचार का बखूबी उपयोग अपने विद्यालय व प्रशिक्षण के दरमियान शिक्षकों में कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें