24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के सूफी इतिहास पर आधारित सय्यद अमजद हुसैन की नई किताब, जल्द होगी प्रकाशित

बिहार के सूफी इतिहास पर आधारित सय्यद अमजद हुसैन की नई किताब प्रकाशन के लिए तैयार है.

बिहार के सूफी इतिहास पर आधारित सय्यद अमजद हुसैन की नई किताब प्रकाशन के लिए तैयार है. जल्द प्रकाशन की तारीख का भी ऐलान हो जाएगा. शेखपुरा जिले के सय्यद अमजद हुसैन ने बिहार के सूफी इतिहास पर किताब लिखी है. खुद सय्यद अमजद हुसैन सय्यद अहमद जाजनेरी के खानदान ताल्लुक रखते हैं. फिलहाल वो पश्चिम बंगाल के मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्ययन कर रहे हैं. उनके पिता सय्यद अहमद हुसैन एक सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हैं.

अमजद की नई किताब बिहार के सूफी इतिहास की जानकारी के लिए अहम साबित हो सकती है. इसमे सूफी परंपरा और उसके प्रभाव की विस्तार से जानकारी दी गई है. कई लोगों को इस पुस्तक का इंतजार है. वहीं अमजद ने अपनी नई किताब को लेकर कहा कि बिहार के सूफी इतिहास को एक किताब में कभी नहीं समेटा जा सकता है. बिहार पर सूफी इतिहास पर सबसे ज्यादा काम सैयद हसन असकरी ने किया है. उनके बाद इस क्षेत्र में किसी ने उतना काम नहीं किया है.

किताब में क्या है जानकारी
इस किताब में अमजद ने सूफी सिलसिला, बिहार में सूफी संतों का आगमन, सूफी संतों की जीवनी और उनके योगदान पर खास चर्चा की है. उन्होंने इमाम ताज फकीह के बिहार आने से लेकर उनके रहने, खानदान से अनेकों सूफियों के जन्म और बिहार में अमन-शांति कायम करने की बात पर भी जोर दिया है. इससे पहले अमजद ने उर्दू लेखक और शायर अख्तर ओरेनवी की जीवनी पर एक पुस्तक भी लिखी थी. उस किताब को चेन्नई के नोशन प्रेस ने प्रकाशित किया था. अमजद की नई किताब के प्रकाशन की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
Senior Journalist approx 10 years of experience in Electronic, Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel