21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News : सहरसा में बीजेपी नेता और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार को दिनदहाड़े गोली मारी, बाइक शोरूम खोलने जा रहे थे

Sushant Singh Rajput Latest Update : बिहार के सहरसा जिले में बैखौफ बदमाशों ने एक शोरूम मालिक सहित दो लोगों को दिनदहाड़े गोली मार दी है, जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अपराधी मौका ए वारदाय से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि शोरूम मालिक राजकुमार सिंह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार हैं.

Bihar News : बिहार के सहरसा जिले में बैखौफ बदमाशों ने एक शोरूम मालिक सहित दो लोगों को दिनदहाड़े गोली मार दी है, जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अपराधी मौका ए वारदात से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि शोरूम मालिक राजकुमार सिंह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक मधेपुरा के यामाहा शो रूम के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ बबलू और मिस्त्री फूल हसन को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जिसे आनन फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. सूचना के मुताबिक जिसमे एक मरीज की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र की।सहरसा से शो रूम मधेपुरा जाने के दौरान हुई. इस घटना से लोगो के बीच भय का माहौल है, फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है.

Also Read: Bihar Panchayat Election 2021 : सबसे अधिक 29 सिंबल मुखिया के लिए निर्धारित, वार्ड सदस्यों के लिए हैं केवल पांच सिंबल

स्थानीय एसडीपीओ संतोष सिंह ने कहा कि अभी तक घटना की वजह नहीं पता चला है. हम छानबीन में जुटे हुए हैं. आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी. वहीं घटना के बाद इलाके में लोग भयभीत हैं

वहीं मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजकुमार सिंह बीजेपी से जुड़े हुए हैं. इधर, इस घटना के बाद राजद ने सरकार पर निशाना साधा है. राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक ने बिहार में जंगलराज की सरकार कहकर कानून व्यवस्था पर हमला बोला है.

Posted By Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel